BETUL CRIME NEWS :करीब 1100 दिन बाद नाबालिक को आजीवन कारावास की सजा।

CRIME NEWS UPDATE:- प्रकरण में मध्यप्रदेश शासन की ओर से जिला अभियोजन अधिकारी SP.वर्मा एवं वरिष्ठ सहायक जिला अभियोजन अधिकारी/अनन्य विशेष लोक अभियोजक ओमप्रकाश सूर्यवंशी द्वारा पैरवी की गई।

BETUL CRIME NEWS UPDATE :- एक 17 वर्षीय अनुसूचित जनजाति की नाबालिग किशोरी का व्यपहरण कर उसके साथ बार-बार बलात्कार करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास एवं जुर्माने से दंडित किया गया है। अनन्य विशेष न्यायालय (पॉक्सो एक्ट) बैतूल ने यह सजा सुनाई। इस मामले में आरोपी दिलीप पिता मंगल कनौजे, उम्र-33 वर्ष, थाना चिचोली है, जिसे सजा सुनाई गई।

इन धाराओं में दण्डित किया गया हैं

आरोपी को दोषी पाते हुए धारा 3(2)(अ) एससी/एसटी समाहित धारा 3(1)(ब)(प)(पप) एससी/एसटी में आजीवन कारावास एवं 2000 रुपये जुर्माना, 376(2)(एन) भादंवि समाहित धारा 5(एल), 5(जे)(पप)/6 पॉक्सो एक्ट में 20 वर्ष का कठोर कारावास एवं 5000 रुपये का जुर्माना, धारा 366 भादंवि में 05 वर्ष कठोर कारावास एवं 1000 रुपये के जुर्माने तथा धारा 363 भादंवि व धारा 3(2)(अं) एससी/एसटी एक्ट में 03 वर्ष का कठोर एवं 1000 रुपये के जुर्माना से दण्डित किया गया है।

BETUL CRIME NEWS TODAY

तीन वर्ष पुराना है मामला

श्री सूर्यवंशी ने बताया कि पीड़िता के पिता द्वारा आरक्षी केन्द्र चिचोली में रिपोर्ट कराई गई कि 26 अगस्त 2019 को रात करीब 09 बजे वह अपनी पत्नी और बच्चों सहित खाना खा कर घर में सोये हुए थे। रात करीब 10 बजे पानी पीने के लिए जागे तो उन्होंने देखा कि पीड़िता उसके बिस्तर पर नहीं थी। वह बिना बताये कहीं चली गई थी।

शादी का झांसा भी दिया | BETUL CRIME NEWS

पीड़िता ने दस्तयाब होने पर घटना का खुलासा किया था कि वह आरोपी दिलीप को पिछले 2-3 वर्षों से जानती-पहचानती है। उसका जन्म दिनांक 21 जून 2002 है। आरोपी दिलीप उसे मण्डीदीप लेकर गया था और शादी करूंगा कहकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए थे। जिससे वह गर्भवती हो गई और उसने एक बच्ची को जन्म दिया। यह भी बताया कि आरोपी दिलीप ने उससे शादी कर ली।

DNA में आरोपी नवजात बच्ची का पिता निकला

प्रकरण में जप्तशुदा सेम्पलों को डीएनए जांच हेतु एफएसएल भेजा गया। आवश्यक अनुसंधान पूर्ण कर अभियोग पत्र अनन्य विशेष न्यायालय (पॉक्सो एक्ट) बैतूल के समक्ष प्रस्तुत किया गया। विचारण में अभियोजन द्वारा पैरवी करते हुए पीड़िता एवं उसके परिजनों की साक्ष्य कराई गई। डीएनए परीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। जिसमें पीड़िता की नवजात बच्ची का जैविक पिता आरोपी को होना पाया गया।

BETUL SP ने निर्भया मोबाइल को दिखाई हरी झंडी, लर्निंग सेंटर किया शुभारंभ

इससे यह स्पष्ट हो गया कि आरोपी द्वारा ही पीड़िता के नाबालिग रहने के दौरान शारीरिक संबंध स्थापित किये गये थे। जिससे पीड़िता गर्भवती हुई और उसने एक बच्ची को जन्म दी। जिसका पिता आरोपी है। आरोपी द्वारा पीड़िता से विवाह भी कर लिया गया। इसके बावजूद पीड़िता के साथ नाबालिग रहने के दौरान शारीरिक संबंध स्थापित किया जाना प्रमाणित होने से न्यायालय द्वारा आरोपी को दंडित किया गया। न्यायालय ने पीड़िता को 2,00,000 रुपये प्रतिकर राशि दिलाने जाने के लिए आदेशित किया है।

विशाल भौरासे की रिपोर्ट

✒️ हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप में और भी बहुत कुछ खाश मिलेगा ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button