Betul Chopna News: देश के 16,955 थानों में से थाना चोपना 10 सर्वश्रेष्ठ थानों में चयनित।
Betul News :-रैकिंग में भाग लेने वाले थानों का हुआ था निरीक्षण रिकार्ड का रखरखाव, पेंडिंग, बाल अपराध, बेम्यादी वारंट की तामिली, जब्त माल, हवालात सहित अन्य के रखरखाव को लेकर पुलिस थानों के बीच देश में ऑल इंडिया रैकिंग की गई थी। इस रैकिंग में बैतूल जिले के चोपना थाने को टॉप टेन मेें जहां छटवां स्थान प्राप्त हुआ है। वहीं मध्यप्रदेश में पहला स्थान मिला है।
Betul Chopna News Update :- मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स नई दिल्ली की टीम ने पिछले दिनों पूरे देश के सभी थानों का उनकी कार्यशैली को लेकर निरीक्षण किया था। इस निरीक्षण में थानों की रैंकिंग तय की जानी थी। जिसमें मध्य प्रदेश में बैतूल का चोपना थाना पूरे प्रदेश में अव्वल आया है।
रैकिंग में भाग लेने वाले थानों का हुआ था निरीक्षण
टीम ने मध्य प्रदेश के तीन स्थानों के थानों का चयन किया था। जिसमें बैतूल का चोपना (Betul Chopna News)और रानीपुर, होशंगाबाद जिले का रामपुर थाना शामिल था। लेकिन रैंकिंग के परिणामों के बाद चोपना थाने को पहला पुरस्कार मिला है। चोपना थाना आंतरिक और बाह्य कार्यशैली में अव्वल आया है। यहां शिकायतों का निराकरण, जब्त माल और अपराधो का निराकरण, माइनर एक्ट की कार्यवाही जीरो कर दी गई है। यही वजह इसके पहले स्थान मिलने को लेकर बनी है।
Betul SP ने किया ट्वीट
चोपना थाने को माना उत्कृष्ट
यहां आई टीम ने थाने का आंतरिक और बाह्य निरीक्षण किया था। उसने थाने की कार्यप्रणाली का भी बारीकी से अध्ययन करने के बाद इसे मध्यप्रदेश में सर्वोत्कृष्ट थाना(Betul Chopna) माना है । इसे मध्य प्रदेश में पहली रैंकिंग मिली है । चोपना थाने में थाना प्रभारी रहे ए आर खान ने बताया कि थाने में माइनर एक्ट की सभी कार्रवाहियां पूरी की गई है। प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के अलावा आबकारी, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस के सभी अपराधों की कार्रवाइयों पूरी की गई है। यहां अपराध और मर्ग जांच शून्य कर दिए गए हैं।
जीरो हैं पेंडेंसी
जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाकर थाने को सर्वोत्कृष्ट रैंकिंग के लिए तैयार किया गया था। 2021 और 2022 के अपराधों शिकायतों के निराकरण के मामले में या थाना अव्वल आया है। यहां अपराधो के निराकरण में कोई पेंडेंसी नहीं है। एसपी सिमाला प्रसाद(Betul Chopna News) ने बताया की चोपना थाना आल इंडिया रैंकिंग में देश में छंटवे स्थान पर आया है।