BETUL BOARD RESULT:हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा के परिणाम घोषित
BETUL RESULT NEWS :- प्रदेश की प्रावीण्य सूची में स्थान अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं को कलेक्टर ने शुभकामनाएं दीं।
BETUL BOARD RESULT NEWS :- माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी प्रमाण पत्र परीक्षा के परीक्षा परिणाम एक साथ गुरुवार 25 मई 2023 को घोषित किए गए। हाई स्कूल प्रमाण पत्र परीक्षा अंतर्गत बैतूल जिले के दो छात्र एवं हायर सेकेंडरी प्रमाण पत्र परीक्षा अंतर्गत जिले के एक छात्र द्वारा प्रदेश की प्रावीण्य सूची में स्थान (BETUL BOARD RESULT) अर्जित किया गया है।
प्रदेश की प्रावीण्य सूची में स्थान अर्जित करने वाले तीनों छात्र-छात्राओं को कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने पुष्पमाला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री अभिलाष मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. अनिल कुशवाहा भी मौजूद रहे।
शिवम को मिले 500 में से 485
जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. अनिल कुशवाहा ने बताया कि हाई स्कूल कक्षा दसवीं की राज्य की मेरिट सूची में दसवें स्थान पर सम्मिलित रूप से जिले के जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय बैतूल के छात्र श्री शिवम पुत्र श्री भीम राठौर द्वारा 500 में से 485 अंक तथा शासकीय सीएम राइज उत्कृष्ट उमावि मुलताई की छात्रा कुमारी प्रीति पुत्री श्री गुलाब सिंह कुमरे द्वारा भी 485 अंक अर्जित कर राज्य की मेरिट में स्थान अर्जित किया गया है।
हायर सेकेंडरी प्रमाण पत्र परीक्षा में संजीवनी उमावि शाला बैतूल के छात्र श्री राहुल पुत्र श्री दिनेश यादव द्वारा गणित संकाय की घोषित राज्य की प्राविण्य सूची में दसवां स्थान अर्जित किया है।
इन विद्यालयों से छात्र मेरिट में
हाई स्कूल प्रमाण पत्र परीक्षा की जिले की मेरिट सूची में प्रथम तीन स्थानों पर 07 छात्र-छात्राओं द्वारा स्थान अर्जित किया गया है, जिसमें से तीन छात्र जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय बैतूल से, एक छात्र शासकीय हाईस्कूल सावंगी तथा तीन छात्र विभिन्न अशासकीय शालाओं गुरुकुल विद्या मंदिर मुलताई, LFS पाथाखेड़ा तथा पैराडाइज स्कूल आमला से हैं।
यह भी पढ़े :- MP BOARD RESULT : खराब प्रदर्शन वाले प्राचार्यों/शिक्षकों पर होगी कार्रवाई
इसी प्रकार हायर सेकेंडरी प्रमाण पत्र परीक्षा अंतर्गत जिले की मेरिट सूची में प्रथम तीन स्थानों पर 4 छात्र-छात्राओं द्वारा स्थान अर्जित किया गया जिनमें जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय बैतूल से तीन छात्र एवं एक छात्र विनायक हायर सेकेंडरी स्कूल बैतूल से है।
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।