BASE LINE SURVEY: विमुक्त, घुमन्तु, अर्द्धघुमन्तु समुदायों के बेस लाइन सर्वे के लिये 2.34 करोड़ का प्रावधान
BASE LINE SURVEY NEWS:- प्रदेश में विमुक्त, घुमन्तु, अर्द्धघुमन्तु समुदायों के उत्थान और उनके हितों के लिये चलाई जा रही योजनाओं के बेहतर तरीके से क्रियान्वयन के लिये बेस लाइन सर्वे कराया जा रहा है। इस कार्य के लिये इस वर्ष के विभागीय बजट में 2 करोड़ 34 लाख रूपये का प्रावधान किया गया है।
विभाग ने पिछले वर्ष इस कार्य के लिये विभागीय बजट में 51 लाख रूपये का प्रावधान किया था। बेस लाइन सर्वे में सहयोग करने के लिये एनआईसी द्वारा पोर्टल एवं MOBILE APP तैयार किया जा रहा है।
स्व-रोजगार योजना | BASE LINE SURVEY
इन समुदायों के पारंपरिक कला, ज्ञान और व्यवसाय को आधुनिक तकनीक से जोड़ने के लिये ITI के माध्यम से मुख्यमंत्री विमुक्त, घुमन्तु और अर्द्धघुमन्तु स्व-रोजगार योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। योजना में इन वर्गों के ITI द्वारा प्रशिक्षित हितग्राही को 2 लाख रूपये तक व्यक्तिगत ऋण उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। हितग्राही को ऋण राशि की 25 प्रतिशत राशि अनुदान के रूप में उपलब्ध कराई जाएगी। लाभान्वित हितग्राही को 6 प्रतिशत ब्याज अनुदान भी उपलब्ध कराया जाएगा।
प्रदेश में 51 समुदाय | BASE LINE SURVEY
प्रदेश में 51 विमुक्त, घुमन्तु और अर्द्धघुमन्तु समुदाय हैं, जो संपूर्ण प्रदेश में फैले हैं। इन वर्गों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिये स्कीम फॉर इकोनॉमिक इम्पावरमेंट ऑफ DNT (SEED) परियोजना प्रारंभ की गई है। यह योजना केन्द्र सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के सहयोग से शुरू की गई है। विमुक्त, घुमन्तु और अर्द्धघुमन्तु कल्याण विभाग द्वारा विभागीय वेबसाइट भी तैयार की गई है।
यह भी पढ़ें :- BETUL BJP PRESIDENT : बैतूल BJP अध्यक्ष ने कांग्रेस पर जम के साधा निशाना
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे। हमारे FACBOOK PAGE से जुड़ने के लिए “यहां क्लिक करें”।