Banco Blue Ribbon 2023 : अध्यक्ष श्री अतीत पवार के कुषल नेतृत्व में नागरिक बैंक उत्तोत्तर वृद्धि कर रहा
बैतूल नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित बैतूल को दमन में ‘बँको ब्लू रिबन 2023 ‘ सर्वोत्तम बैंक अवार्ड से नवाजा गया है।
Banco Blue Ribbon 2023 : बैतूल नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित बैतूल को उसके बैकिंग क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्षन के लिए 2023 का बॅंको ब्लू रिबन पुरस्कार मिला है। इस प्रतिष्ठीत पुरस्कार का चयन देषभर सहकारी एवं वित्तीय बैंक में से भारतीय रिजर्व बैंक, वित्तीय संस्थाओं से सेवानिवृत्त अधिकारी एवं वाणित्य बैक पदाधिकारियाॅ की चयनित समिति द्वारा किया जाता है। नागरिक बैंक ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में 70-80 करोड की श्रेणी में अपनी जमा वृद्धि, वित्तीय मानकों के उत्कृष्ट पालन एंव रिजर्व बैंक के मापदंड के अनुसार एनपीए सीआरआरए आदि पात्रता के लिए प्रथम पुरस्कार जीता है।
Read More : Pindadaan : देखे क्यों किया जाता है पिंडदान ?
वर्ष 2021-22 में भी बैंक ने प्रथम पुरस्कार जीता था। Banco Blue Ribbon 2023
इस अवसर पर अध्यक्ष श्री अतीत पवार ने कहा, अविज प्रकाशन, कोल्हापुर 1999 से सहकारी क्षेत्र के लिए एक राष्ट्रीय स्तर के मार्गदर्शक संगठन के रूप में कार्य कर रहा है। इस संस्था के माध्यम से विभिन्न प्रकार की संस्थाओं की कार्य प्रणाली, सहकारिता क्षेत्र के कानूनों एवं उनमें समय-समय पर होने वाले परिवर्तन, आधुनिक तकनीक के बारे में अद्यतन जानकारी एकत्रित एवं प्रसारित करता है। संस्था के माध्यम से प्रत्येक वर्ष सहकारी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न प्रकार के बैंकिंग संस्थानों को पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं।
Read More : Medical College : पुर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल के सार्थक प्रयास जिले को मिला मेडिकल कालेज
बैतूल नागरिक सहकारी बैक मर्यादित बैतूल को देश में नागरिक सहकारी बैंकों के समूह द्वारा बैंको ब्लू रिबन वर्ष 2022 एवं वर्ष 2023 प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, बैंक के अध्यक्ष श्री अतीत पवार, बैंक के सीईओ जी.आर. कोसे संचालक मंडल ने बैंक जमाकर्ताओं, शुभचिंतको, सदस्यों, अधिकारियो-कर्मचारियों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है। भविष्य में भी नागरिक बैंक ने आश्वस्त किया है कि आधुनिक तकनीक के माध्यम से ग्राहकों को विभिन्न प्रकार की सेवाएं एवं सुविधाएं उपलब्ध करने प्रयासरत है।
Note: इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।