Balkrishna School Sarni : रामायण की थीम पर तैयार होकर स्कूल पहुंचे बच्चे, निकाली गई विशेष झांकी
बाल कृष्ण के स्कूलों में रामनवमी को भव्य तरीके से मनाया जा रहा है. स्कूल प्रबंधन ने बच्चों के लिए रामनवमी उत्सव का आयोजन किया . इस मौके पर रामायण की थीम पर बच्चे तैयार होकर स्कूल पहुंचे.
Balkrishna School Sarni : सलैया बालकृष्ण स्कूल रामनवमी के मौके पर स्कूली बच्चे अलग-अलग रूप में नजर आए. कोई मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम, कोई पवन पुत्र हनुमान तो कोई माता सीता के रूप में नजर आया. इसके अलावा लक्ष्मण, वानर सेना और सबरी माता के रूप में भी बच्चे दिखे. इन बच्चों ने रामनवमी पर विशेष झांकी निकाली. इस दौरान सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा एवं रामजी की निकली सवारी, राम जी की लीला है न्यारी और भी कई गीत पर बच्चे नाचते-झूमते नजर आए.
Read More : MAGIC OF BIG THINKING: Thinking should be big and every.
Balkrishna School Sarni
रामनवमी के मौके पर मंगलवार को सारनी क्षेत्र के सलैया में संचालित बालकृष्ण स्कूल में रामनवमी उत्सव का आयोजन किया गया था. मौके पर बच्चे भगवान का रूप धारण किए पहुंचे. इन बच्चों का स्वागत और अभिनंदन स्कूल प्रबंधन द्दारा माथे पर तिलक लगाकर भी किया गया और आरती भी उतारी गई. इस उत्सव में स्कूल स्टॉफ एवं स्कूली छात्र-छात्राएं सहित अन्य लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
Read More : Will you marry me : ई-रिक्शा पर होर्डिंग लगाकर दुल्हन खोज रहा युवक, नही है जाति बंधन
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।