BALAGHAT NEWS: बालाघाट जिला विकास के मामले में प्रदेश में विशिष्ट पहचान बनाएगा

BALAGHAT :- आयुष राज्य मंत्री श्री कावरे ने ग्राम खारा में राजा भोज की प्रतिमा का किया अनावरण।

BALAGHAT NEWS DEVELOPMENT:- आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रामकिशोर “नानो” कावरे ने कहा है कि बालाघाट जिले का समग्र विकास कर जिले को मध्यप्रदेश में विशिष्ट पहचान दिलाई जाएगी। राज्य मंत्री श्री कावरे जिले के ग्राम खारा में श्रीराम तालाब के पास चक्रवर्ती राजा भोज और पूर्व विधायक स्व. भुवनलाल पारधी की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

आयुष मंत्री ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया

राज्य मंत्री श्री कावरे ने कहा कि स्व. भुवनलाल पारधी आदर्श व्यक्ति थे। उनके द्वारा शुरू किये गये कामों को आगे बढ़ाने के लिये तत्परता से काम किया जाता रहेगा। प्रतिमाओं का निर्माण राज्य मंत्री श्री कावरे की विधायक निधि से कराया गया है।

श्री बिसेन ने कहा | BALAGHAT NEWS

मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष श्री गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि राजा भोज और स्व. पारधी द्वारा समाज और क्षेत्र के विकास के लिए किये गये कार्य अनुकरणीय है। उन्होंने बताया कि बालाघाट मेडिकल कॉलेज को राज्य शासन की ओर से मंजूरी मिल गई है। यह कार्यक्रम स्व. पारधी की जयंती के अवसर पर आयोजित किया गया था।

यह भी पढ़े :- SHAHDOL NEWS : जानिए क्यु PM मोदी पकरिया गाँव जा रहे है क्या है कारण ?

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे और हमारे FACEBOOK PAGE से जुड़ने के लिए “यहाँ CLICK करें“।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button