Bajrang Dal : डेडवाकुंड,कुंडी,पंचायत के जंगल से बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पकड़े 35 गौवंश
Bajrang Dal : कोथलकुण्ड भैंसदेही तहसील की डेडवाकुंड पंचायत के जंगल से बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने 35 गौवंश को पकड़ा बताया जा रहा है कि तस्कर ऊदामा के रास्ते कुंडी के जंगलों से होते हुए इन्हें महाराष्ट्र ले जाते है बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा बताया गया की लगातार इन्हीं रास्तों से गौवंश की तस्करी होती है जिस पर अब कोई रोक नहीं लग पाई है। लगातार तस्कर सक्रिय होकर इन्हीं रास्तों से गौवंश की तस्करी करते है जिन्हें बढ़ी मुश्किल से पकड़ा जाता है आज प्रातः 4 बजे विश्व हिंदू परिषद् बजरंगदल बैतूल भैसदेही प्रखंड एवं कोथलकुण्ड खंड के कार्यकर्ताओ द्वारा कोथलकुण्ड से 10 किलोमीटर दूर ग्राम डेडवाकुंड के जंगलों से मुखबिर की सूचना पर महाराष्ट्र ले जा रहे 35 गौवंश को पकड़ा गया।
Read More: GAU SEWA : गौशाला की बेहतर संचालन के लिए मुख्यमंत्री से लगाई गुहार
जिन्हें कुंडी गांव से 10किलोमीटर पैदल चलकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने कोथलकुण्ड तक पहुंचाया और पुलिस के सुपर्द किया जिसकी सूचना प्रांत गौरक्षा प्रमुख कृष्णकांत गावण्डे एवं प्रखंड प्रभारी जिला सह मंत्री मनीष सिंह रघुवंशी एवं राजू ठाकुर को दी गई एवं कृष्णकांत गावण्डे,मनीष रघुवंशी,एवं राजू ठाकुर के मार्गदर्शन से इसकी सूचना पुलिस को दी गई जानकारी मिलने पर भैंसदेही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मौके पर पंचनामा बनाकर उन्हें तत्काल गौशाला के लिए रवाना कर दिया बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने कृष्णकांत गावण्डे ,मनीष रघुवंशी एवं राजू ठाकुर के मार्गदर्शन में प्रशासन कि मदद से गौवंश को सुरक्षित पकड़ा।
Read More : Custard Apple Seeds : देखें सीताफल के बीज से होने वाले फ़ायदे
बजरंग दल के उपस्थित कार्यकर्ता Bajrang Dal
भैंसदेही प्रखंड सह मंत्री प्रज्वल बाजपेई, सह संयोजक प्रणय बाजपेई,सह संयोजक शुभम राठौर, गौसेवा प्रमुख आशुतोष त्रिवेदी, कोथलकुण्ड खंड अध्यक्ष शुभम बाथरी, उपाध्यक्ष अंकित राठौर, खंड मंत्री प्रीतेश ठाकरे, गौसेवा प्रमुख दिनेश डेंगे, सत्संग प्रमुख अंकुर देशमुख, सह सत्संग प्रमुख गोपाल बाजपई, नितेश राठौर, राजा बाथरी,अलकेश राठौर, छोटू राठौर, सुनील पांसे,सुभम ठाकरे,रामकरण पांसे,अमित अंगारे,विकाश बढ़ले,पवन राठौर, सहित बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद थे।
Note: इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।