CHINDWARA में रहेगा बागेश्वर धाम सरकार का दिव्य दरबार, 28 एकड़ में लगा पंडाल
BAGESHWAR DHAM SARKAR IN CHINDWARA : आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (बागेश्वर धाम सरकार) मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में 3 दिवसीय कथा करने आ रहे हैं। इस समय बागेश्वर धाम सरकार भक्तो के दिलो पर राज कर रहे है इसी बीच उनका छिंदवाड़ा जिले में आना यहाँ के लोगो के लिए बहुत ही हर्ष की बात है। इस 3 दिवसीय कथा में मुख्य यजमान वर्तमान सांसद और कांग्रेस के बड़े नेता नकुल नाथ रहेंगे। कथा को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ जी और सांसद नकुल नाथ के द्वारा छिंदवाड़ा के सिमरिया हनुमान मंदिर के पास 28 एकड़ जमीन पर भव्य पंडाल लगाया गया है। कथा को लेकर मंगलवार देर रात पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें उन्होंने 5 से 7 अगस्त तक छिंदवाड़ा में कथा करने की बात कहते हुए अपने अनूठे अंदाज में जिले वासियों के लिए उनके आने का संदेश भी दिया है।
शास्त्री जी ने वीडियो संदेश में कहा | CHINDWARA NEWS
छिंदवाड़ा के समस्त बागेश्वर धाम के पागलों के लिए यह प्रसन्नता का संदेश है कि हम 5, 6 और 7 अगस्त तक श्री जामसावली सरकार की कृपा से और सिमरिया के श्री हनुमान जी महाराज की दया से आप सभी को कथा सुनाने के लिए समस्त छिंदवाड़ा के पागलों के लिए हम आ रहे है। छिन्दवाड़ा वालो आप करो भव्य तैयारी आ रहे हैं मुगदल धारी।
READ MORE : ADHIK MAS : जानिए अधिक मास क्या होता है और कितने दिन में आता है ?
छिंदवाड़ा सांसद रहेंगे कथा के मुख्य यजमान
बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने अपने वीडियो संदेश के माध्यम से लोगो को बताया कि कथा के मुख्य यजमान पूर्व मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ होंगे। इस कथा को लेकर बागेश्वर धाम सरकार के वीडियो जारी होते ही छिंदवाड़ा जिलेवासियों में उत्साह और प्रसन्नता देखने को मिल रही है। ऐसे में छिंदवाड़ा जिले में उनके आगमन से लोगों में भारी उत्साह है।
READ MORE : THAKUR JI STORY: भक्त के बस में हैं भगवान, ठाकुर जी के प्रेरक प्रसंग
यह कथा CHINDWARA के सिमरिया हनुमान मंदिर के पास होगी जहा पर 28 एकड़ जमीन में सजेगा दिव्य कथा और दिव्य दरबार का पंडाल 5, 6 और 7 अगस्त को होने वाली तीन दिवसीय कथा में भरी भीड़ को देखते हुए बहुत सारी व्यवस्था भी की गयी है। कथा के लिए 28 एकड़ जमीन किराए पर ली गई है। इस जमीन में वाटरप्रूफ पंडाल सजाए गए हैं, ताकि भक्तों को किसी तरह से कोई परेशानी ना हो। कथा आयोजन में कांग्रेस विधायक से लेकर कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं और आम जनता को अलग- अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है।
NOTE : इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।