BADRINATH NEWS:बद्रीनाथ धाम में एक “अलौकिक” घटना, सैंकड़ों सालों में कभी कभार होती है
BADRINATH NEWS UPDATE :- जब भगवान बद्रीविशाल जी की मंदिर का कपाट हर साल भारी बर्फबारी के कारण, छह महिनों के लिए बंद होता है तो, उसी दिन भगवान बद्रीविशाल जी को ठंड ना लगे, इसलिए “गर्मवस्त्र में घी लगाकर” उन्हें ओढ़ाया जाता है।
कपाट खुलने पर मिले संकेत : BADRINATH NEWS
इस साल जब मंदिर “कपाट खुला” तो, प्रभु को ओढ़ाया गया गर्मवस्त्र में लगा घी वैसे ही तरोताजा मिला, जैसे ओढ़ाए जाते समय घी लगाया गया था क्योंकि हर साल घी लगाने के बाद जब कपाट खुलता है तो, उनके “गर्मवस्त्र” में लगा घी सुखा हुआ मिलता है।
मिले संकेत खुशहाली का प्रतीक
यह अलौकिक घटना को देख कर धर्माधिकारी बोले कि यह देश के लिए खुशहाली का प्रतीक है। हमारा सनातन धर्म “ईश्वरीय सत्ता” को प्रमाणित करने के लिए अलौकिकता से भरा हुआ है, और इसका बहुत सारे प्रमाण भी मिलते रहते हैं. बद्रीनाथ धाम और केदारनाथ धाम, सिद्ध पीठ (BADRINATH NEWS) हैं जहां ईश्वर आज भी साक्षात् रूप में विराजमान हैं।
यह भी पढ़े :- VICHITRA MANDIR:रामायण काल का विचित्र मंदिर,जंहा नंदी की मूर्ति का आकार लगातार बढ़ते जा रहा
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे और साथ ही हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए हमारी इंस्टा ID @BLOGWALAA85 पर जाके फॉलो करें और साथ हमारे FACEBOOK PAGE, TWITTER और KOO पर हमें फॉलो करने के लिए उनके नाम पर “क्लिक करें”।