Baby Born Right Age: जाने माता-पिता बनने की सही उम्र

Baby Born Right Age

Baby Born Right Age: लोगो कहते है की लड़के और लड़कियों को युवावस्था में ही शादी कर लेनी चाहिए, जिससे बच्चे पैदा होने में परेशानी का सामना न करना पड़े. कुछ लोग संतान पैदा करने की परफेक्ट उम्र 25 साल मानते हैं, तो कई लोग 30 के बाद माता-पिता बनना बेहतर समझते हैं. शादी और बच्चे पैदा करने की सही उम्र को लेकर सभी चिंतित रहते है।

Baby Born Right Age
इमेज सोर्स गूगल

एक रिपोर्ट के अनुसार बच्चा पैदा करने की कोई परफेक्ट उम्र नहीं होती है. सभी के लिए यह उम्र अलग हो सकती है. महिलाएं किशोरावस्था से लेकर मेनोपॉज तक बच्चे पैदा करने में सक्षम होती हैं, जबकि पुरुष 60 या 70 की उम्र तक पिता बन सकते हैं. यह बातें लोगों की हेल्थ के ऊपर काफी डिपेंड करती हैं. कुछ महिला और पुरुषों की फर्टिलिटी लंबे समय तक अच्छी रहती है, तो कुछ लोग कम उम्र में ही फर्टिलिटी खो देते हैं.

माता-पिता बनने की एज (Baby Born Right Age)

किसी व्यक्ति के लिए बच्चा पैदा करने के सही समय की भविष्यवाणी करना असंभव है. कुछ लोग 20 वर्ष की उम्र में बच्चा पैदा करने के लिए बायोलॉजिकल रूप से तैयार हो सकते हैं, लेकिन आर्थिक और भावनात्मक रूप से सही जगह पर नहीं होते. व्यक्तियों को अपने लिए सही निर्णय लेने से पहले सभी फैक्टर पर विचार करना चाहिए. महिलाओं को इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि मेनोपॉज के बाद वे बच्चा पैदा नहीं कर सकतीं. मेनोपॉज की एवरेज उम्र 51 साल है. कई पुरुष अपने 60 के दशक और उसके बाद भी पिता बन सकते हैं, जबकि कुछ लोग कम उम्र में फर्टिलिटी खो सकते हैं.

Read More: Rice Idali: दक्षिण भारतीय ब्रेकफास्ट डिश राइस इडली रेसिपी

जाने साइंस क्या कहता है ? (Baby Born Right Age)

साइंस के अनुसार मेल और फीमेल्स में सबसे ज्यादा फर्टिलिटी 20 से 30 साल के बीच होती है. अमेरिकन सोसाइटी फॉर रिप्रोडक्टिव मेडिसिन के अनुसार, महिलाओं को 30 साल की उम्र के बाद फर्टिलिटी में थोड़ी कमी महसूस करती हैं. यह 35 और 45 की उम्र के बीच काफी कम हो जाती है. 30 साल की हेल्दी महिला में हर महीने गर्भधारण की लगभग 20% संभावना होती है.

Also Read : Kamdhenu Vastu: घर ले आएं कामधेनु की मूर्ति और इस दिशा में करें स्थापित

40 की उम्र के बाद यह आंकड़ा 5% से भी कम हो जाता है. यह एक नेचुरल प्रक्रिया है. मेनोपॉज की उम्र करीब 50 साल होती है और मेनोपॉज से पहले तक महिलाएं प्रेग्नेंट हो सकती हैं. पुरुषों की बात की जाए, तो उनकी फर्टिलिटी की कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं होती, लेकिन उम्र के साथ उनके स्पर्म काउंट और क्वालिटी में कमी हो जाती है. 60 साल के बाद पुरुषों के पिता बनना काफी मुश्किल हो सकती है.

Note: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button