Baba Kaal Bhairav : नगर में प्रजा का हाल जानने निकले कोतवाल

बाबा काल भैरव की पालकी यात्रा में सैकड़ों भक्त झूमते नजर आएं।

Baba Kaal Bhairav : खबर मध्य प्रदेश के जिला बैतूल से है जंहा जिला मुख्यालय के चक्का रोड स्थित महाकाल टेकरी मन्दिर से लगातर दूसरे वर्ष बाबा काल भैरव जी की पालकी यात्रा निकाल गई आपको बता दे काल भैरव के भक्तो ने बाबा काल भैरव का नगर भ्रमण कराया। पालकी यात्रा चक्कारोड़ होते हुए नगर के न्यू बैतूल ग्राउंड ,कोठी बाजार, गणेश चौक, लल्ली चौक, कालेज चौक, बाबु चौकगंज सहित नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए बाबा पालकी यात्रा ने नगर के सभी मंदिरों के दर्शन किए साथ ही नगर वाशियो का हाल जाना।

Winter Tips : बढ़ती ठंड से बचने के आसान से घरेलू उपाय

महाकाल भैरव सेना के मंहत सागर करकरे ने बताया कि Baba Kaal Bhairav

भगवान काल भैरव को नगर कोतवाल के रूप में भी जाना जाता है। यही कारण है की जिला बैतूल में लगातर दूसरे वर्ष बाबा काल भैरव जन्मोत्सव के इस पावन पर्व पर भगवान कालभैरव नगर में प्रजा का हाल जानने निकले हैं। मान्यता है कि भगवान महाकाल के दर्शन करने के बाद कालभैरव के दर्शन करने पर ही बाबा महाकाल के दर्शन पूर्ण माने जाते हैं और नगर में प्रति वर्ष बाबा महाकाल भी नगर में जनता का हाल जानने भ्रमण करते हैं।

100 years : क्या आप भी चाहते हो 100 साल जीना तो अजमाये ये दैनिक दिनचर्या

उन्होने इस पालकी यात्रा के अपने उद्देश्य को बताते हुए कहा की नई पीढ़ि अपनी सनातन संस्कृति को ना भूले और अपने आराध्य देवी देवता से सदैव आशीर्वाद प्राप्त करते रहे। हिंदू अपने धर्म के शौर्य को पहचाने यही मंशा को लेकर बाबा का नगर में प्रति वर्ष भ्रमण कराया जता है। पालकी यात्रा में बैठे काल भैरव से नगर के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पुजन कर आशिर्वाद प्राप्त किया। साथ ही झूमते नाचते नजर आएं।

इस समय विश्व हिंदू परिषद के विभाग सह मंत्री महेंद्र साहू, निक्की राजपूत, चेतन यादव, भावेश चडोकार, विहिप केविभाग धर्मप्रसार प्रमुख कमलेश प्रजापति, दीपक भुजाडे, सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु गण उपस्थित रहे।

विशाल भौरासे की रिपोर्ट

Note: इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button