Ayushman Card: मुफ्त में मिलता है पांच लाख रुपये तक का लाभ

Ayushman Card Yojana: आज की दौड़ती-भागती जिंदगी में कभी न कभी लोग किसी न किसी बीमारी से घिर ही जाते हैं। लोग खुद को स्वस्थ रखने के लिए कई तरीके अपनाते हैं, वायरस और बीमारी जिस कदर बढ़ रही है वो असल में चिंता का विषय है। इसलिए कई लोग अपना हेल्थ इंश्योरेंस तक करवाते हैं, जिसमें एक प्रीमियम देने पर उनको इलाज के दौरान लाभ मिलता है। हम आपसे कहें कि सरकार पात्र लोगों के लिए एक ऐसी योजना चलाती है, जिसमें आपको प्रीमियत जीरो देना है और लाभ 5 लाख रुपये तक का मिलता है.

Read More: Animal Chanakya Niti: जानवरों और पक्षियों के ये गुण अपनाकर आप अपने दुश्मन से बच सकते है

क्या है योजना?
इस योजना का नाम आयुष्मान भारत योजना था, अब इसका नाम बदलकर ‘आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-मुख्यमंत्री योजना’ कर दिया गया है। केंद्र के साथ अब कई राज्य सरकारें भी इसमें जुड़ गई है।

क्या मिलता है लाभ?
इस आयुष्मान योजना के तहत पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) बनाए जाते हैं, जिसके बाद आप अस्पताल में अपना 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं।

ऐसे चेक कर सकते हैं पात्रता:

  • सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in पर जाएं
  • फिर ‘Am I Eligible’ पर क्लिक करके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज कर दें
  • अब अपना राज्य चुनें और फिर राशन कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर से सर्च करके आप अपनी पात्रता चेक कर सकते हैं।

पात्र होने पर ऐसे कर सकते हैं आवेदन:

  • आपको अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पर आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड और एक मोबाइल नंबर के साथ जाना है
  • यहां आपके दस्तावेजों और पात्रता की जांच होगी
  • फिर सत्यापन होने के बाद 10-15 दिनों के अंदर आपको आयुष्मान कार्ड जारी कर दिया जाता है।

Note: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button