AVOID WINE: जरुरत से ज्यादा शराब के सेवन से पिता बनने में हो सकती है कठिनाई, जानें कैसे ?
AVOID WINE ON THIS TIME: आज के समय में शराब पीना एक ट्रेण्ड सा हो गया है और कुछ लोग तो शराब बिना खुद को अकेले समझने लगते है लेकिन कोई भी चीज की अधिकता आपको नुकसान पंहुचा सकती है। वैसे ही आप अगर शराब का सेवन एक लिमिट से ज्यादा करते हो तो आप अपनी मर्दाना ताकत अर्थात अपने पिता बनने की छमता को खो सकते हो।
एक रिसर्च के अनुसार शराब के नुकसान
हाल ही में प्रकाशित यूरोपियन जनरल आफ प्रीवेंटिव कार्डियोलॉजी की एक रिसर्च के अनुसार अगर आप फैमिली प्लानिंग से 3 महीने पहले तक शराब पीते हैं तो आपके बच्चे के अंदर कंजेनाइटल हार्ट डिजीज का खतरा 44% तक बढ़ जाता है, वहीं इस दौरान अगर आपको शराब पीने की लत है और आप एक बार जब पीने बैठते हैं तो 5 से ज्यादा पेग पीते हैं तो यह खतरा लगभग 52 फ़ीसदी तक और बढ़ जाता है।
Read More : Sanchi Brand: भोपाल दुग्ध संघ का “साँची ब्राँड” बना MP में नंबर 1 साँची ब्राँड का मिला सम्मान
इसके साथ ही यह आपके बाप बनने की संभावना को भी बेहद कम कर देती है, चीन के सेंट्रल साउथ यूनिवर्सिटी के जिआब किन का कहना है कि शराब में मौजूद टेराटोजन इतने ज्यादा खतरनाक होते हैं कि वह महिला के अंदर पल रहे भ्रूण को खराब कर सकते हैं। मनुष्य के अंदर टेस्टोस्टेरोन, फॉलिकल स्टिम्युलेटिंग हॉरमोन और यूटिलाइजिंग हॉरमोन का लेवल ज्यादा शराब पीने से बेहद कम हो जाता है। इसके साथ ही एस्ट्रोजन का स्तर बढ़ जाता है, जिसकी वजह से आपका स्पर्म काउंट एकदम गिर जाता है।
Avoid Wine Before Family Planing
फैमिली प्लानिंग से लगभग 6 महीने पहले से शराब पीना पूरी तरह से बंद कर दें। इसके साथ ही सिगरेट को भी अलविदा कह दें। अगर आप शराब और सिगरेट पीना बंद नहीं करते हैं तो आपके बच्चों पर इसका खतरनाक प्रभाव पड़ सकता है, उसे गंभीर तरह की बीमारियां हो सकती हैं। आपने बहुत ज्यादा शराब इन महीनों के दौरान पिया तो बच्चे की जान भी जा सकती है।
Note: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।