AUGUST PLANT CLINIC: देखे इन जगहों पर हुआ प्लांट क्लिनिक का सफल आयोजन।
PLANT CLINIC AAYOJAN:- किसानों को दी गई खरीफ फसलों के रखरखाव की समसामयिक सलाह।
AUGUST PLANT CLINIC AAYOJAN :- खरीफ बुआई के पश्चात किसानों को खरपतवार नियंत्रण के उपाय, कीट एवं रोगों के लक्षण निदान, मृदा स्वास्थ्य परीक्षण के आधार पर संतुलित उर्वरकों के उपयोग की सलाह देने, जैविक खाद/उर्वरक का उपयोग,
कुटकी फसल की बुआई हेतु तकनीकि जानकारी देने, फसल विविधीकरण की उपयोगिता, कृषकों को एमपी किसान एप पर रजिस्टे्रशन करवाने एवं पशु पालन विभाग के योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से जिले में क्लस्टर पंचायत स्तर पर प्लांट क्लीनिक आयोजित किए जा रहे हैं।
मुलताई ओर भैसदेही विधानसभा में हुआ आयोजन
गुरूवार को मुलताई विकासखंड के ग्राम दुनावा एवं डहूआ, भैंसदेही विकासखंड के ग्राम धावा क्लस्टर पंचायतों में प्लांट क्लीनिक आयोजित किए गए। इन प्लांट क्लीनिक में कृषकों को कृषि संबंधित समसामयिक सलाह दी गई। इसके अलावा उद्यानिकी एवं मत्स्य विभाग के अधिकारियों ने भी अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी।
कृषि वैज्ञानिकों और अधिकारी रहे शामिल | AUGUST BETUL NEWS | PLANT CLINIC
प्लांट क्लीनिक दलों में कृषि विज्ञान केन्द्र के कृषि वैज्ञानिक, अनुविभागीय कृषि अधिकारी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी, मत्स्य निरीक्षक एवं सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी ने मौजूद रहकर किसानों को उपयोगी सलाह दी। इस दौरान बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।
यह भीं पढ़ें :- DBT BANK ACCOUNT CHECK: आपका बैंक अकाउंट DBT से लिंक हैं या नहीं ऐसे चेक करें।
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, आपके अपने व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे। अपने FACBOOK PAGE से जुड़ने के लिए “यहां क्लिक करें”।
यह भी पढ़े:- RAMAYAN STORY:रामायण का एक ऐसा वृतांत, जिसे बहुत कम लोग जानते हैं
और साथ ही हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए हमारी INSTAGRAM ID @NARADZEE पर जाके फॉलो करें और TWITTER और KOO पर हमें फॉलो करने के लिए उनके नाम पर “क्लिक करें”।