Athner News : जुआ खेलने वालों पर पुलिस का शिकंजा, चार जगहों पर की छापेमारी

थाना आठनेर पुलिस की ताबडतोड कार्यवाही “जुआ फड के शौकिनो मे मचा हडकंप”

Athner News 29 मार्च 2024: थाना आठनेर पुलिस ने जुआ खेलने वालों पर शिकंजा कसते हुए चार जगहों पर छापेमारी कर 13 आरोपी पकड़े हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 4270 रुपये नगद और ताश के पत्ते जब्त किए हैं।

पुलिस के मुताबिक, 27 मार्च को ग्राम बोथी में दबिश देकर चार आरोपी भैय्यालाल वादिवा, ईश्वर सलामे, सद्दू सलामे और दिलीप आर्य को जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा गया। इनके पास से 570 रुपये नगद और ताश के 52 पत्ते जब्त किए गए।

बजरंग मंदिर के पीछे खेत में दबिश

इसी दिन ग्राम टेमनी में बजरंग मंदिर के पीछे खेत में दबिश देकर पांच आरोपी तुलसीराम पारधे, किशन चढ़ोकार दोनों निवासी ग्राम टेमनी, मन्शू इवाने निवासी बोधी एवं रामदीन बारस्कर और संजय सरायाम दोनों निवासी धावडी को जुआ खेलते पकड़ा गया। इनके पास से 1750 रुपये नगद और ताश के 52 पत्ते जब्त किए गए।

28 मार्च को ग्राम वडाली में दबिश देकर तीन आरोपी संतुलाल उईके, साजन धुर्वे और रामप्रसाद कवडे तीनो निवासी ग्राम मेढाछिन्दवाड एवं भगनू निवासी ग्राम नत्थूढाना को जुआ खेलते पकड़ा गया। इनके पास से 1950 रुपये नगद और ताश के 52 पत्ते जब्त कर आरोपियो के विरूध्द अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।

थाना प्रभारी सर्वविंद धुर्वे ने बताया कि जुआ खेलने वालों पर पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी।

Read More : Gold metal value : Know why is gold called the most valuable metal in the world ?

इस कार्रवाई से जुआ खेलने वालों में हड़कंप मच गया है। Athner News

यह कार्यवाही थाना प्रभारी सरविंद धुर्वे के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में की गई।

इस कार्यवाही में निम्नलिखित पुलिसकर्मियों की सराहनीय भूमिका रही:

  • निरीक्षक सर्वविंद धुर्वे, थाना प्रभारी आठनेर
  • उपनिरीक्षक रामेश्वर गोस्वामी
  • उपनिरीक्षक मागीलाल ठाकरे
  • सउनि दिनेश धुर्वे
  • सउनि कमलसिह ठाकुर
  • प्र आर क्र. 434 पंकज बटके
  • आर क्र. 588 भीम चंचल
  • आर क्र. 384 दिनेश
  • चालक क्रमांक 559 किशोर साहू

Note: इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button