ATHANER MULTAI CLUSTER: आठनेर एवं मुलताई की क्लस्टर पंचायतों में 17 जून को आयोजित होंगे प्लांट क्लीनिक

PLANT CLINIC :- किसानों को दी जाएगी खरीफ फसलों की तैयारी की जानकारी ।

ATHANER MULTAI CLUSTER PLANT CLINIC:- किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा 17 जून शनिवार को जिले की आठनेर एवं मुलताई विकास खण्ड की क्लस्टर पंचायतों में प्लांट क्लीनिक आयोजित किये जाएंगे।

ATHANER MULTAI CLUSTER PLANT CLINIC

जिनमें प्लांट क्लीनिक दलों के द्वारा किसानों को खरीफ बुआई, बीजों का चयन, बीजोपचार, कल्चर का उपयोग, बीजों की उन्नत किस्में, उर्वरकों का संतुलित उपयोग, जैविक खाद का महत्व, फसल विविधीकरण की उपयोगिता, कीट एवं रोगों के लक्षण व निदान सहित मृदा स्वास्थ्य परीक्षण के आधार पर संतुलित उर्वरकों का उपयोग करने की सलाह दी जाएगी।

योजनाओं की जानकारी और सलाह दी

इसके अलावा किसानों को एमपी किसान एप पर रजिस्ट्रेशन करवाने, पशुओं के रखरखाव एवं रोग नियंत्रण सहित उद्यानिकी व मत्स्य विभाग की योजनाओं की जानकारी और समसामयिक की सलाह भी दी जाएगी।

यह भी पढ़ें :- LAND BUSINESS IDEAS: अपनाए ये TIPS गांव कि खाली जमीन पर बिज़नेस से होंगा लाखों रुपए का फ़ायदा

उपसंचालक कृषि श्री रामगोपाल रजक ने बताया कि उक्त प्लांट कलीनिक 17 जून को प्रथम पाली में प्रात: 10 बजे से आठनेर विकासखंड के ग्राम ऐनखड़ा एवं मांडवी मुलताई विकासखंड के ग्राम खेड़ीकोर्ट में प्लांट क्लीनिक आयोजित होंगे।

ATHANER MULTAI CLUSTER PLANT CLINIC NEWS

इसी तरह द्वितीय पाली में दोपहर 2 बजे से विकासखंड आठनेर के ग्राम जावरा एवं सातनेर तथा विकासखंड मुलताई के सेमझिरा में प्लांट क्लीनिक आयोजित किए जाएंगे।

PLANT CLINIC ATHANER MULTAI CLUSTER

उपरोक्त प्लांट क्लीनिकों में प्लांट क्लीनिक दलों के द्वारा जीरो बजट प्राकृतिक खेती के अंतर्गत बीजामृत, जीवामृत घन जीवामृत दसपर्णी अर्क, नीमास्त्र ब्रहमास्त्र, बनाने की विधि के बारे में किसानों को अवगत कराया जायेगा एवं जैविक खेती का क्षेत्र में अवलोकन किया जाना एवं किसानों के खेतों से मिटटी नमूना लिया जाना एवं पूर्व में लिये गये मिटटी नमूना के आधार पर स्वाईल हेल्थ कार्ड का वितरण किया जावेगा।

खरीफ की फसलों से जड़ी | ATHANER MULTAI CLUSTER

साथ ही खरीफ मौसम में बोऐ जाने वाले उन्नत किस्मों की जानकारी कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा दी जावेगी। पशुपालन विभाग के द्वारा कलस्टर पंचायत में पशुओं के रोग ग्रस्त होने पर तत्काल उपचार भी किया जावेगा।

प्लांट क्लीनिक दलों में कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिक, कृषि अधिकारी, उद्यानिकी अधिकारी, मत्स्य विभाग के अधिकारी एवं पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी मौजूद रहकर किसानों को आवश्यक सलाह देंगे।

यह भी पढ़ें :- PLANT CLINIC: जानिए किन CLUSTER पंचायतों में 15 जून को PLANT CLINIC का आयोजन होंगा

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे। हमारे FACBOOK PAGE से जुड़ने के लिए “यहां क्लिक करें“।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button