ATHANER: धायवानी एवं टेमनी में संयुक्त चौपालें आयोजित

ATHANER CHOUPAL NEWS:- स्श्वङ्क्र -संवाद एवं विवाद निपटान अभियान-आठनेर के धायवानी एवं टेमनी में संयुक्त चौपालें आयोजित राजस्व प्रकरणों का हुआ निराकरण, आयुष्मान कार्ड वितरित ।

ATHANER CHOUPAL NEWS:- कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस एवं पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ चौधरी द्वारा ग्रामीणजनों की समस्याओं को सुलझाने के उद्देश्य से जिले में प्रारंभ किए गए स्श्वङ्क्र -संवाद एवं विवाद निपटान अभियान के तहत मंगलवार को जिले के आठनेर तहसील के ग्राम धायवानी एवं टेमनी में संयुक्त चौपालें आयोजित की गई।

ग्रामीणों की समस्या का निराकरण किया

इन चौपालों में राजस्व प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मौजूद रहकर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया।आठनेर की नायब तहसीलदार सुश्री श्वेता बाम्होरे से प्राप्त जानकारी के अनुसार धायवानी में आयोजित ग्राम चौपाल में चार फौती नामांकरण प्रकरणों का निराकरण किया गया। इसी तरह टेमनी में तीन फौती नामांतरण एवं एक रजिस्ट्री नामांतरण किया गया।

कुल इतने प्रकरनो का निराकरण किया | BETUL LATEST NEWS

इस तरह दोनों स्थानों की संयुक्त चौपालों में राजस्व विभाग से संबंधित 9 प्रकरणों का निराकरण किया गया। ग्राम चौपालों के दौरान ग्राम धायवानी में दो एवं टेमनी में पांच आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए। धायवानी में खसरा बी-1 की दो अद्यतन अभिलेख की प्रतियां भी वितरित की गईं।

राशन की दुकानों का निरीक्षण किया | ATHANER NEWS

चौपालों में भैंसदेही टीआई श्री जयंत मर्सकोले, आठनेर टीआई श्री विजयराव माहोरे एवं उप निरीक्षक श्री अरूण लोही ने भी मौजूद रहकर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया। अधिकारियों ने इस दौरान टेमनी में आंगनवाड़ी केन्द्र एवं शासकीय राशन दुकान का निरीक्षण किया। राशन दुकान के स्टॉक का भी सत्यापन कर जानकारी अद्यतन करने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें :- CM Kanya Marriage Scheme: बहनों की आँखों में आँसू नहीं, उनके चेहरे पर मुस्कान हो – श्री चौहान

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, आपके अपने व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे। अपने FACBOOK PAGE से जुड़ने के लिए “यहां क्लिक करें”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button