ATAL SENA ON MAHILA DIWAS: देखे अटल सेना ने किन महिलाओ का किया सम्मान।

महिला,वृद्ध, विकलांग पेंशन वृद्धि की जाए अटल सेना सौंपा ज्ञापन, निकाली रैली।

ATAL SENA ON MAHILA DIWAS BETUL MP :-अटल सेना अटल मानव समस्या निवारण समिति के तत्वावधान में नि:शक्त, वृद्धजनों, मानसिक दिव्यांग, मूक बधिर, विधवाओं की पेंशन वृद्धि को लेकर गुरूवार प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम से जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। इससे पूर्व सैंकड़ों की संख्या में रैली की शक्ल में संगठन के बैनर तले महिला-पुरूष स्टेडियम शिवाजी चौक, मुल्लाजी पेट्रोल पंप, बस स्टैंड, लाली चौक पहुंचे।

ATAL SENA ON MAHILA DIWAS

जहां महिला दिवस के उपलक्ष्य में संगठन के प्रांताध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चौहान (केन्डु बाबा) एवं युवा साथियों द्वारा माता-बहनों का तिलक, आरती और फूलों की वर्षा की। इस मौके पर केन्डु बाबा ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार से मांग कि, की महिला सशक्तिकरण पर अरबो रुपए खर्च किए जाते हैं परन्तु गरीब, विकलांग और नि:शक्त महिला आज मंहगाई के दौर में बड़ी मुश्किल कर अपना जीवन यापन कर रही है।

चुनावी घोषणाओं को हकीकत में बदले सरकार

 इस संबंध में संगठन के प्रांताध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चौहान (केन्डु बाबा) ने बताया कि शासन द्वारा इन जरूरतमंदों को हर माह 600 रूपए प्रतिमाह पेंशन दी जा रही है। चुनावी घोषणाओं में हर दल इन बेसहारों को पेंशन के रूप में एक हजार और 15 सौ रुपए देने के वादे करते है। विश्व महिला दिवस पर अटल सेना ऐसे पेंशनधारियों की पेंशन को बढ़ाने के लिए शासन से मांग करेगा की। प्रतिमाह निश्चित तारीख 1500 रूपए दी जाए। ज्ञापन में कहा गया है कि चुनाव घोषणाओं को सरकार हकीकत में बदले।

यह थे मौजूद

रैली में संघ के शीतल कामतकर, पूरन लाल रायपुर, राधेश्याम सियानी, प्रकाश पवार, प्रभु लाल पवार, गीता आवारे, नर्मदा शेषकर, विजय मिश्रा, फातिमा बी, हमीदा बी, सुनीता पवार, रामकली उइके, बेबी भिड़े, सेवंती पाटिल, संगीता जैन, दुष्यंत पवार, छाया परते, सुमन सूर्यवंशी मालती धुर्वे, साधना साहू, आशा वानखेडे, अनुसूया सुतावे, रामकली साहू, करुणा मालवीय, लक्ष्मी मालवी, कलसिया साहू, पुष्पा यादव, लक्ष्मी सूर्यवंशी, मन्नू सिंह ठाकुर ,अमर सिंह ठाकुर, दादू सिंह ठाकुर ,विजय ठाकुर, दिनू बघेल, लीला देशमुख, उमा चौहान, तरुण नामदेव, सक्कू मानकर,रमेश पवार, गणेश पंडाग्रे सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरूष मौजूद थे।

यह भी पढ़े :-PETS BUSINESS IDEA: देखे कैसे घर में पल रहे जानवर देंगे आपको महीने के लाखों रुपये।

इस प्रकार की जानकारी और समाचार पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं। आपके अपने ग्रुप से जुड़ने के लिए “यहाँ क्लिक करें“।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button