Atal Sena News : अटल जी की मनाई जयंती, अटल नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित हुई महिलाएं

Atal Sena News : राधाकृष्ण धर्मशाला गंज में आयोजित अभिनव कार्यक्रम में अटल सेना ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी का रविवार एक दिन पूर्व जन्मदिन मनाया साथ ही संगठन का 16वां स्थापना दिवस मनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आरडी पब्लिक स्कूल की संचालिका समाजसेवी श्रीमती रितु खण्डेलवाल उपस्थित थी। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती रितु खण्डेलवाल ने अटल जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया।

इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक राजेन्द्र सिंह चौहान (केण्ड बाबा) ने बताया की अटल सेना का स्थापना दिवस के अवसर पर भारत रत्न श्री अटल विहारी वाजपेयी जी के प्रेरक प्रसंग सुनाए। उन्होने बताया की 16वर्षो से संस्था नारी शक्ति, पीडित, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने व उनकी बुलंद आवाज बनने का कार्य कर रही है। उन्होने बताया कि भारत रत्न अटल जी के स्वर्गवास पर विधिवत गंज मोक्षधाम में पहुंचकर विधि विधान से सिर मुण्डनकरा कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए थे साथ ही समिति की महिला सदस्यों ने अपने केश दान किए थे जबकी महिलाओं को केश सबसे प्रिय होते हैं।

Winter Tips : बढ़ती ठंड से बचने के आसान से घरेलू उपाय

अटल जी थे सौम्यता के प्रतिक | Atal Sena News

श्रीमती रितु खण्डेलवाल ने अटल नारी शक्ति सम्मान से श्रीमती सरीता पॉल, सुनीता राठौर, माधुरी पण्डाग्र, नर्मदा शेषकर, सुनीता कटिहार, प्रतिभा दाते, कुसमा मालवीय को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि श्री अटलजी जहाँ सौम्यता के प्रतिक थे वहीं दृढ़ संकल्प के भी प्रतीक थे। उन्होंने कहा की अटल सेना का कार्य बेहद प्रशंसनीय है। जो हमेशा जनहित कार्यों में लगी रहती है।

Astro Tips: जानें कुछ कारण जिससे नाराज रहती हैं मां लक्ष्मी

कार्यक्रम में अटल सेना की श्रीमती प्रीकि तालमपुरिया, कीर्ति नामदेव, सेंवती साहू, सुशीला मालवीय, निर्मला झाडे, सिन्धू साहू, लक्ष्मी विश्वकर्मा, कृष्णा नामदेव, रजनी पालमपुरिया, ज्योति राठौर, डॉली चौकीकर, सुनीता साहू, आशा चन्देल, प्रीतेश मालवीय, संदीप गुप्ता, श्रेयांश चौहान सौरभ बाड़मुदे आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शैलेन्द्र बिहारिया ने किया उन्होने अटल जी की कविताओं का वाचन किया। आभार सुनीता साहू ने व्यक्त किया।

Note: इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button