Asad Encounter News:अतीक अहमद के बेटे असद अब केवल इतिहास में दर्ज।

Asad Encounter News :- अतीक अहमद के बेटे असद अहमद (Asad Ahmed Encounter) की यूपी एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मौत हो गई। असद उमेश पाल हत्याकांड में कई दिनों से फरार चल रहा था।उसके साथ एक अपराधी गुलाम भी मुठभेड़ में मारा गया है।

Umesh Pal Murder Case Encounter

अतीक अहमद का बेटा असद और मकसूदन का बेटा गुलाम उमेश पाल हत्याकांड में वॉन्टेड थे, दोनों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था। झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में UPSTF टीम के साथ हुई मुठभेड़ में दोनों की मौत हो गई। उनके पास से विदेश में बने अत्याधुनिक हथियार बरामद किए गए हैं।

उमेश पाल की पत्नी ने सीएम योगी को दिया धन्यवाद

अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर पर उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने कहा, ‘मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद करती हूं। उन्होंने जो किया है बहुत अच्छा किया है। उन्होंने अपनी बेटी के सुहाग के कातिलों को सजा दिलाई। आज इंसाफ हुआ है…पुलिस ने बहुत सहयोग किया।

CM योगी ने बुलाई बैठक :Asad Encounter News

उधर सीएम योगी को एनकाउंटर में शामिल यूपी एसटीएफ के अधिकारियों की तारीफ की है। सीएम योगी ने इसके साथ ही कानून-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस अधिकारियों की बैठक बुलाई है।

दिल्ली में रुके थे दोनों:Asad Encounter News

असद अहमद 27 फरवरी से 14 मार्च तक दिल्ली के संगम विहार में बदमाश खालिद के घर में रहा था। इसी जगह पर 29 मार्च को यूपी एसटीएफ ने छापा मारा था, लेकिन असद नहीं मिला। एसटीएफ ने यहां अतीक अहमद के खास खालिद से काफी पूछताछ की थी। असद अहमद को लॉजिस्टिक सपोर्ट करने वाले बदमाश खालिद की गिरफ्तारी उसके अगले दिन की गई थी, जिसके बाद स्पेशल सेल ने कई सारे इनपुट यूपी एसटीएफ को साझा किए थे।

खासमखास से मिली थी जानकारी

असद गैंगस्टर से सांसद बने अतीक अहमद का तीसरा बेटा(Asad Encounter News) था। बताया जाता है कि पिछले अगस्त में जब उसके दो बड़े भाइयों ने अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया था तब उसने अतीक के खूंखार गिरोह की कमान संभाली थी। All Tweet Credit- ANI

यह भी पढ़े :-Police Crime Meeting:जिला मुख्यालय बैतूल में आयोजित हुई पुलिस क्राइम मीटिंग।

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं। तो हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए कृपया यहां क्लिक” करे। साथ ही हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए हमारी इंस्टा ID @naradzee पर जाके फॉलो करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button