ANTI MALARIAL MONTH: 1 जून से होंगी मलेरिया निरोधक माह की शुरूवात

ANTI MALARIAL MONTH START :- स्वास्थ्य विभाग द्वारा 01 जून से 30 जून तक मलेरिया निरोधक माह मनाया जायेगा। इस दौरान जनसामान्य को मलेरिया रोग के प्रति जागरूक किया जायेगा। जागरूकता हेतु मलेरिया रथ मलेरिया प्रभावित ग्रामों के भ्रमण पर रहेगा।

रथ में AUDIO CLIP के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जायेगा। इस रथ में मलेरिया की जांच एवं उपचार की भी व्यवस्था रहेगी।

लोगों से अपील कि, MALARIAL से बचने के लिए करें यह उपाय

  • स्वास्थ्य विभाग ने जनसामान्य से अपील है कि वे अपने घरों के आस-पास पानी जमा न होने दें।
  • यदि घरों के आस-पास पानी जमा है तो उसकी निकासी अवश्य करें।
  • यदि निकासी संभव न हो तो रूके हुये पानी में जला ऑयल या मिट्टी का तेल छिडक़े ताकि इन जगहों पर मलेरिया फैलाने वाले मच्छर न पनप सकें।
  • सोते समय मच्छरदानी लगायें।
  • मच्छर भगाने वाली क्रीम लगाएं।
  • क्वाइल या लिक्विड का इस्तेमाल करें, मच्छर मारने हेतु इलेक्ट्रिक रैकेट के इस्तेमाल करें ।
  • नीम की पत्तियों का धुंआ करें। कोई भी बुखार मलेरिया हो सकता है।
  • बुखार आने पर खून की जांच अवश्य करायें तथा मलेरिया पाये जाने पर नि:शुल्क एवं पूर्ण उपचार आशा कार्यकर्ता, ANM से या शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में प्राप्त करें।
  • बुखार आने पर खून की जांच हेतु आशा कार्यकर्ता, AMN से या निकटतम् स्वास्थ्य संस्था में सम्पर्क करें।

मलेरिया रुके पानी से पनपता हैं | ANTI MALARIAL MONTH

जिला मलेरिया अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह राजपूत ने बताया कि मलेरिया संक्रमित मादा एनाफिलीज मच्छर के काटने से फैलता है। मलेरिया का मच्छर गड्ढों में भरे पानी, नदी के किनारों पर रूके पानी, झरनों, तालाबों एवं घरों के आसपास रूके हुये पानी, हैण्डपम्प के आसपास रूके हुये पानी में पनपता है।

मलेरिया बुखार के सामान्य लक्षण हैं | ANTI MALARIAL MONTH

  • ठंड लगकर बुखार आना,
  • पसीना आकर बुखार उतर जाना
  • सरदर्द होना
  • उल्टी होना एवं गंभीर स्थिति में बेहोशी आना।
  • यदि समय पर उपचार न लिया जाये तो व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती है।
  • अत: बुखार आने पर खून की जांच अवश्य करायें एवं मलेरिया पानी जाने पर पूर्ण उपचार अवश्य लें।
  • मलेरिया न हो इसलिये आवश्यक है, मच्छरों से दूरी बनाये रखें।

यह भी पढ़ें :- FREE HEART DISEASE CHECKUP: जानिए नि:शुल्क जांच एवं परीक्षण शिविर से जुडी पूरी जानकारी

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

यह भी पढ़ें :-HEALTH BENEFITS OF GILOY : देखे कैसे गिलोय के इन 5 उपायों से बिमारी होंगी छूमंतर

और साथ ही हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए हमारी INSTAGRAM ID @NARADZEE पर जाके फॉलो करें और साथ हमारे FACEBOOK PAGE, TWITTER और KOO पर हमें फॉलो करने के लिए उनके नाम पर “क्लिक करें“।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button