Annual Festival Athner: पंडित द्वारिका दास महाविद्यालय आठनेर में वार्षिक उत्सव का शुभारंभ

Annual Festival In athner Collage

Annual Festival in Pandit Dwarika Das College athner: पंडित द्वारिका दास महाविद्यालय आठनेर में वार्षिक उत्सव का शुभारंभ हुआ जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद, पुरस्कार वितरण संपन्न हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ दयानंद जी खासदेव, विशिष्ट अतिथि अ भा वि प (ABVP) आठनेर, संचालक आनंद जी राठौर कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ रितु चौबे तथा छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में आज प्रथम दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रम खेलकूद प्रतियोगिताएं एवं पुरस्कार वितरण किए गए जिसमें छात्र एवं छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। पंडित द्वारिका दास महाविद्यालय आठनेर में वार्षिक उत्सव का महाविद्यालय के छात्रों में एक अलग सा उत्साह देखा जा रहा है।

Annual Festival Athner

Annual Festival Athner

वार्षिक समारोह वह होता है जो विद्यालय में वर्ष में एक बार होता है। यह एक स्कूल-प्रायोजित कार्यक्रम है जो छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने, मंच के डर को दूर करने, आत्मविश्वास हासिल करने और सहयोग सीखने की अनुमति देता है। शिक्षक वार्षिक समारोह में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं क्योंकि पूरे समारोह का प्रबंधन शिक्षकों द्वारा किया जाता है।

Read More: Bageshwar Dham Sarkar : बिना बताये कैसे जान जाते है बाबा मन की बात क्या है साइंस ?

Also Read More:

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button