ANIMAL AMBULANCE: अब जानवरों को भी AMBULANCE से स्वास्थ सेवा मिलेंगी
ANIMAL AMBULANCE AVAILABLE:- अब जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पशुओं के बीमार होने पर उन्हें विकासखंड या जिला मुख्यालय के पशु चिकित्सालय तक लेकर आने की परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी।
पशुपालन को प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी
गौपालन को प्रोत्साहन तथा लाभ का धंधा बनाने की कड़ी में द्वार-द्वारा पशु चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गौ रक्षा संकल्प सम्मेलन के माध्यम से चलित पशु चिकित्सा ईकाई वाहन 12 मई को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश के पशु पालक किसानों को समर्पित किए गए हैं।
प्रत्येक विकासखण्ड में एक ANIMAL AMBULANCE होंगी
उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी डॉ. विजय पाटिल से प्राप्त जानकारी के अनुसार बैतूल जिले को प्रत्येक विकासखंड में एक एवं जिला मुख्यालय में दो सहित कुल 11 एंबुलेंस प्राप्त हुई हैं। इन एंबुलेंसों के माध्यम से जिले के ग्रामों में भ्रमण कर पशु चिकित्सा संबंधी सुविधाएं पशुपालकों को उपलब्ध कराई जाएगी।
ANIMAL AMBULANCE में होंगी यह सुविधा
पशु चिकित्सा वाहन में एक पशु चिकित्सक, डिप्लोमाधारी सहायक पशु चिकित्सक तथा गौसेवक (ड्राइवर) रहेंगे। वाहन में आवश्यक औषधियां, रोग जांच संबंधी उपकरण, माइनर शल्य क्रिया हेतु उपकरण, गौ-भैंसवंशीय पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान हेतु सामग्री उपलब्ध रहेगी। पशुपालक 1962 टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर पशु चिकित्सा एवं कृत्रिम गर्भाधान सेवाओं का लाभ ले सकेंगे। उक्त सेवाओं हेतु शुल्क राशि 150 रुपए प्रति पशु देय रहेगी।
यह भी पढ़ें:- JILA SWASTH SAMITI BETUL : जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे और साथ ही हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए हमारी INSTAGRAM ID @NARADZEE पर जाके फॉलो करें और साथ हमारे FACEBOOK PAGE, TWITTER और KOO पर हमें फॉलो करने के लिए उनके नाम पर “क्लिक करें”।