AMRITPAL SINGH NEWS:पंजाब में जेलों की सुरक्षा को देखते हुए अमृतपाल को पंजाब से अलविदा
AMRITPAL SINGH NEWS PANJAB :- पंजाब पुलिस ने अमृतपाल को अपने करीबियों के साथ असम जेल भेज दिया है। जब रविवार को अमृतपाल हिरासत में लिया गया तो उसको डिब्रूगढ़ जेल भेजा गया। सभी कट्टरपंथियों को पंजाब से सैकड़ों किलोमीटर दूर क्यों भेजा जा रहा है? इसकी सबसे बड़ी वजह सुरक्षा ही सामने आ रही है। एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी कहते हैं कि पंजाब की जेल में खालिस्तानी समर्थक को रखना खतरे से खाली नहीं है। नाभा जेल ब्रेक और बुडैल जेल ब्रेक कांड अभी भी सुरक्षा के लिहाज से कई तरह के सवाल उठाते ही रहते हैं।
पंजाब की जेल से पहले छुड़ा लिए गए अपराधी
पंजाब के नाभा जेल से नवंबर 2016 में खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के चीफ और खालिस्तानी समर्थक हरविंदर मिंटू समेत छह अपराधियों को हमला कर जेल से छुड़ा लिया गया था। सिर्फ मिंटू ही नहीं बल्कि गुरप्रीत, विक्की गोदर और नितिन देओल समेत दो अन्य भी जेल से भाग गए थे। इसके बाद पंजाब की जेलों में सुरक्षा और उसकी मजबूती को लेकर के भी खूब चर्चा हुई थी।
पूर्व CM के हत्यारे भाग गए थे :AMRITPAL SINGH NEWS
इसी तरह जनवरी 2004 में पंजाब के मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या में आरोपी चंडीगढ़ की जेल में बंद जगतार सिंह हवारा, जगतार सिंह तारा और परमजीत सिंह भ्योरा जेल में 94 फीट लंबी सुरंग खोदकर भाग गए थे। इन दो बड़ी घटनाओं के चलते ही अमृतपाल को पंजाब की जेल में नहीं रखा जा रहा हैं। ऐसे में एक बात तो स्पष्ट है कि सुरक्षा के लिहाज से अमृतपाल को पंजाब की जेल में रखना सुरक्षित नहीं होगा।
दूसरे राज्य की जेल होंगी सुरक्षति :AMRITPAL SINGH
अमृतपाल को पंजाब की जेल की बजाए देश के किसी दूसरे राज्य की जेल में रखना। पंजाब की कानून व्यवस्था के लिए बेहतर होगा। जेल की सुरक्षा को लेकर पहले भी कई तरीके के सवाल उठते रहे हैं। पंजाब की राजनीति को करीब से समझने वाले कहते हैं कि कानून व्यवस्था राज्य में बेहतर हो इसके लिए अमृतपाल का पंजाब की जेल से दूसरे राज्य की जेल में रखना बेहतर होगा। पंजाब पुलिस और सरकार ने भी इसी कारण से अमृतपाल और उसके करीबियों को असम की जेल में रखा है।
यह भी देखे :-Business Idea:घर-घर में उपयोग होने वाली चीज का करें बिजनेस।
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे। साथ ही हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए हमारी INSTAGRAM ID @NARADZEE पर जाके फॉलो करें और साथ हमारे FACEBOOK PAGE (Naradzee22), TWITTER ( NaradZee) और KOO (NARADZEE) पर जाकर हमें फॉलो करने के लिए “यहाँ क्लिक करें“।