Amla Sarani Seat : निशा बांगरे का इस्तीफा स्वीकार होने से, क्या कांग्रेस आमला विधानसभा में प्रत्याशी को लेकर करेंगी उलट फेर

Amla Sarani Seat : आमला विधानसभा में निशा बांगरे का इस्तीफा स्वीकार होने के बाद राजनीतिज्ञों द्वारा आशंका व्यक्त की जा रही है कि क्या कांग्रेस आमला विधानसभा सीट को लेकर अपने प्रत्याशी को बदल देगी,? सरकार ने आखिरकार डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का इस्तीफा लंबी जद्दोजहद के बाद स्वीकार कर लिया है। उधर इस्तीफे का मामला लगातार खींचते देख कांग्रेस ने एक दिन पहले ही सोमवार को बैतूल जिले की आमला विधानसभा सीट के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। ऐसे में अब सभी की उत्सुकता इस बात को लेकर बढ़ गई है कि कांग्रेस अब अपना उम्मीदवार बदलेगी या फिर मनोज मालवे को ही चुनाव लड़ाएगी।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने सिर्फ आमला सीट के लिए उम्मीदवार की घोषणा बीती शाम तक नहीं की थी। इसके बाद कल शाम को ही कांग्रेस ने पूर्व नपाध्यक्ष मनोज मालवे को आमला से कांग्रेस उम्मीदवार घोषित किया था। इधर इस घटनाक्रम के तुरंत बाद शासन ने डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। निशा बांगरे आमला सीट से कांग्रेस की टिकट के लिए प्रबल दावेदार थीं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के आश्वासन के बाद उनके लिए प्रदेश की एकमात्र सीट पर उम्मीदवारी की घोषणा रोकी गई थी।

Read More : GOOD BEHAVIOR: पढ़े रोचक कहानी कैसी सांप ने राजा को जीवित छोड़ दिया।

क्या कांग्रेस हाईकमान आमला का प्रत्याशी बदल सकती है | Amla Sarani Seat

अब सभी की उत्सुकता इस बात को लेकर है कि निशा का इस्तीफा स्वीकृत होने के बाद क्या कांग्रेस हाईकमान आमला की टिकट बदलता है या फिर मनोज मालवे को ही उम्मीदवार बना रहने देगी? यदि कांग्रेस द्वारा उम्मीदवार बदले जाने पर वर्तमान उम्मीदवार मनोज मालवे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी या अन्य दल या निर्दलीय के रूप में बगावत कर मैदान में आ सकते हैं।
यदि कांग्रेस उम्मीदवार बदल कर निशा को टिकट नहीं देती है तो उन्हें राजनीतिक मंच पर अपना स्थान जमाने के लिए एक लंबे संघर्ष के मार्ग पर निकलना होगा। वैसे फिलहाल पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे के चुनाव लड़ने का रास्ता साफ हो गया है। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को इस्तीफा पर फैसला लेने के निर्देश दिए थे।

निशा का इस्तीफा मंजूर नहीं होने और मालवे को उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद आमला सीट को लेकर भी चर्चाओं का बाजार ठंडा पड़ गया था। यह सीट भी एक तरह से अन्य सीटों की तरह सामान्य सीट नजर आने लगी थी, लेकिन नए घटनाक्रम के बाद यह सीट एक बार फिर हॉट सीट में तब्दील हो गई है। अब देखना यह है कि कांग्रेस आमला सीट को लेकर अपने प्रत्याशियों में क्या कोई उलट फेर करेगी अथवा नहीं।

बैतूल से मोहन प्रजापति पत्रकार की रिपोर्ट

Note: इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button