Amla News : एक दूसरे को मंदिर में फूल माला पहनाकर शादी के बाद कर्म पर युवक आमला थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज
प्रेम संबध और जेल आमला लाइव ये रिश्ता क्या कहलाता
Amla News : आमला थाना अंतर्गत ग्राम डोडवानी निवासी एक युवती घर से बिना बताए ग्राम शिवपुरी निवासी एक युवक के साथ चली गई थी। जानकारी के मुताबिक दोनो एक दूसरे को फूल माला गले में पहनाकर आपस में पति पत्नी मान लिए थे। लगातार एक महीने से अधिक समय तक साथ में रहने के बाद आपस दोनो के बीच तू तू मैं मैं हो गई। पीड़ित युवती के बताए अनुसार युवक के पिता की नजर और रवैया उसके प्रति सही नहीं था। आरोप लगाने जैसी बात सामने आ रही थी। और लड़की उस प्रेमी युवक को छोड़कर बैतूल और आमला के स्टेशनों भटकती रही।
Read More : Indore News : क्या इंदौर नगर निगम इस सुलभ शौचालय को भी तोड़ेगा?
करीब आठ दिनों तक रात स्टेशन पर ही सोती रही। Amla News
फिर किसी अन्य युवक के सहयोग से आमला थाने में जाकर उस शिवपुरी निवासी युवक के खिलाफ थाने में दुष्कर्म की धारा के तहत मामला दर्ज करा दिया गया। बेचारा प्रेमी युवक लगभग बीस दिनों से मूलताई जेल मे बंद है। लाडली युवती मनमर्जी पूरी करने के बाद युवती युवक से मिलने मुलताई जेल जाकर मिलती है। चर्चा अनुसार युवक के रोकर माफी मांगने पर युवती को अब लगता है। उसने युवक को सबक सीखा दिया है। तो अब युवती को मन में तसल्ली होने के बाद प्रेम भाव में आमला कोर्ट मे बयान बदलकर प्रेमी युवक की जमानत करवाने की कोशिश कर रही है। जबकि जब थाने में युवक के खिलाफ शिकायत कराने को लेकर युवती कम परेशान नहीं थी।
Read More : Love Marriage : लव मैरिज करना हो तो सावन में कर ले यह छोटा सा उपाय
पुलिस प्रकरण में दुष्कर्म के आरोपी युवक और शिकायत कर्ता
युवती के बीच प्रेम संबध मे स्थापित संबध के कर्म को लेकर युवती की रिपोर्ट पर युवक पर दुष्कर्म प्रकरण दर्ज किया गया था। जिसमे संभावना है की युवक को हिरासत से मुक्त कराने के लिए युवती कोर्ट में थाने में दिए गए बयान से पलटी मार सकती है। बल्कि जेल से रिहा होने के बाद आरोपी युवक के साथ फिर प्रेम संबध स्थापित कर सकती है।
हालाकि इस मामले में रिपोर्ट आमला पुलिस विवेचना के दौरान युवती को विचार करने के लिए पर्याप्त समय मिला था। लेकिन अब युवती स्वयं ही अपने प्रेमी युवक की जमानत करवाने युवक के मामा के साथ मिलकर प्रेमभाव मे आमला से लेकर बैतूल तक अनुभवी अधिवक्ताओं से संपर्क कर रही है। मतलब साफ है की कुछ मामलो में पुलिस का अपना अनुभव भी गंभीर आरोप को लेकर धर्म संकट में पढ़ सकता है।
विशेष संवाददाता
योगेश गुप्ता
8305413100🔥✍️
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।