Amla MLA Seat: पढ़े चर्चित अमला सीट कांग्रेस ने अब किसके लिए होल्ड पर रखी

कांग्रेस के पास मेरिट मे निशा के आलावा आमला मे मनोज टाप पर सेकेंड नबर पर मोनिका सुनीता सीमा साफ़ जैसे साफ़ हो चुकी हैं।

Amla MLA Seat Hold for Election 2023 :- विधानसभा दावेदारों कि लंबी कतार अब भी कांग्रेस के लिए होल्ड पर है। इधर कांग्रेस निशा के लिए होल्ड हो चुकी है। आमला / सारणी विधान सभा आमला मे कांग्रेस पार्टी प्राथमिकता के आधार पर नंबर वन पर डिप्टी निशा बांगरे को अंतिम तिथि तक प्रत्याशी घोषित करने का इंतजार करेगी। सूत्रों की माने तो विधान सभा आमला में डॉक्टर योगेश पंडाग्रे का कोई विकल्प नहीं कांग्रेस के पास उम्मीदवार अलग बात है।

Read More : HEALTH TIPS : देखें स्वास्थ्य सम्बंधित कुछ विशेष बातें और बुजुर्गों के लिए सुझाव

दिल्ली हाई कोर्ट से वापस l Congress Hold

जबलपुर हाईकोर्ट से दिल्ली सुप्रीम कोर्ट से वापस जबलपुर हाईकोर्ट चक्कर अब परेशानी नहीं इंटरटेनमेंट जैसा लग रहा है। निशा बांगरे साहब का इस्तीफा मंजूर नहींं होता तब तक अटकलें यूहीं चलती रहेगी। जिससे स्थानीय तौर पर कांग्रेस पार्टी के कार्य कर्ताओं को भ्रम हो रहा है। इस स्तिथि मे आमला का होल्ड पर रखना निशा को प्रत्याशी बनाए जाने कि तरफ इशारा करता है।

kamalnath and nisha barange

लेकिन फिलहाल की स्तिथि में भी निशा के समर्थन में विधान सभा आमला स्तर पर कांग्रेस पार्टी पदाधिकरियों या कोई कार्यकर्ता ने निशा का खुलकर समर्थन करने में कोई रुचि नहीं दिखाई जिसका महत्त्वपूर्ण कारण दावेदारों कि लंबी कतार बताई जा रही है।

Read More : Navratri 2023 Upay : इस नवरात्री करे यह छोटा उपाय, मिलेंगा आर्थिक लाभ

30 अक्टूबर है अंतिम तिथि | Amla MLA Seat for New Member

मध्य प्रदेश में विधान सभा चुनाव प्रोग्राम के अनुसार 30 अक्तूबर प्रत्याशी के नामांकन कि अंतिम तिथि है । जब तक कांग्रेस डिप्टी निशा के इस्तीफा मंजूर होने का रास्ता देख रही हैं । हालाकि निशा के इस्तीफे मंजूर कराने को लेकर पार्टी के दिग्गज नेता गण इंटरेस्ट ले रहे है। जो फोटो मै साफ़ नजर आ रहे हैं। इसके बावजूद भी इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ तो पार्टी गौर फरमाए तो दूसरी महिला विकल्प को लेकर मोनिका निरापूरे सही प्रत्याशी साबित हो सकती है।

यह भी पढ़े :- Nisha Barange Arrest : विधानसभा चुनाव से जुड़ी शर्मनाक घटना है, निशा बांगरे और कांग्रेस विधायक गिरफ्तार

वहीं पिछले चुनाव परिणाम के बाद से ही लगातार क्षेत्र में कार्य कर रहे। विधान सभा आमला मे मनोज मालवे सक्षम भारी दावेदार है। हां अगर जैसे भाजपा ने घोड़ा डोंगरी में अब महिला प्रत्याशी को अवसर दिया है।

डॉ योगेश पांडगरे को देनी होंगी कड़ी टक्कर l Amla MLA Seat

उस नीति के अनुसार भी आमला मे कांग्रेस के पास सुनीता बेले और मोनिका निरापूरे के आलावा सीमा अतुलकर अन्य मजबूत दावेदार विकल्प भी सुरक्षित है । जिस पार्टी विचार कर सकती है। वहीं सारणी पाथाखेड़ा के भाजपा समर्थक साधारण कार्यकर्ता शक्ति सिंह ने कहा की स्थानीय तौर पर कुछ लोगो के बीच भाजपा प्रत्याशी श्री पंडाग्रे का स्थानीय विरोध जताया जा रहा है।

लेकिन जमीनी स्तर पर वास्तविकता की बात करे तो इस चुनाव में योगेश पंडाग्रे को चुनौती देने के लिए कोई विकल्प कांग्रेस के पास प्रत्याशी के रूप नहीं हैं। पूर्व में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजा पवार ने भी आमला विधान सभा से पचास हजार वोट से भाजपा की जीत होने पर मीडिया से चर्चा कर चुके है। जो दावा कह सकते है।

योगेश गुप्ता ✍️
विशेष संवाददाता
8305413100
9098279776 (W
)

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button