Ambanis Hospital: इंदौर में 200 बिस्तरों वाले अस्पताल में मिलेंगी सभी सुविधाएं।

इंदौर में कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल खुल गया है। अब लोगों को आसानी से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी।

Ambanis Hospital In Indore: इंदौर में एक और बड़े अस्पताल की शुरुआत हुई है। बांबे अस्पताल, अपोलो, मेंदाता जैसे बड़े अस्पतालों के बाद अब इंदौर में कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल खुल गया है। पिछले दिनों अस्पताल के स्टॉफ की नियुक्ति का काम पूरा हो गया था। अस्पताल शुरू करने के लिए फिलहाल कोई बड़ा आयोजन नहीं किया गया है। निपानिया क्षेत्र में दो एकड़ क्षेत्र में फैले इस अस्पताल का निर्माण  चार साल पहले शुरू हुआ था।

Read More: Legs: बैठे-बैठे पैर हिलाने की आदत कर देती है कंगाल? | Ambanis Hospital

भारत में स्वस्थ सेवाएं बेहतर लेवल पर पहुंच गई है प्रिवेट हॉस्पिटल ही नहीं बल्कि आज कल तो देश के सभी सरकारी हॉस्पिटल भी अच्छा काम करने लगे हैं। लेकिन फिर भी कुछ देश के व्यापारिक समूह अपने खुद की स्वस्थ सेवाएं जारी रखते हैं इसी क्रम में अम्बानी परिवार ने भी मध्यप्रदेश के इंदौर सहर में अपने हॉस्पिटल की शुरुवात की है।

यह भी पढ़े :- Betul Cheating News: धोखेबाजी का तरीका जान हो जाएंगे हैरान, 18 लाख 50 हजार की ठगी

अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी(Ambanis Hospital) ने निपानिया क्षेत्र में इस अस्पताल का भूमिपूजन किया था। तब टीना ने खजराना मंदिर जाकर भी दर्शन किए थे। मुंबई के बाद अंबानी परिवार से जुड़ा अस्पताल इंदौर में होगा। मध्यप्रदेश के बाद छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी एक अस्पताल खोलने की योजना है।

Ambanis Hospital में जटिल ऑपरेशन भी हो सकेंगे

200 से ज्यादा बिस्तरों वाले इस अस्पताल में हर तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं होंगी। कई जटिल ऑपरेशन भी (Ambanis Hospital) इंदौर में हो सकेंगे। मध्य क्षेत्र में आसपास के कई शहरों के लोग बेहतर इलाज के लिए इंदौर आते हैं। अब बड़े समूह का अस्पताल इंदौर में खुलने के बाद हेल्थ टूरिज्म को और बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। इंदौर में अस्पताल बीसीएम ग्रुप के साथ मिलकर खोला गया है। सोमवार को अस्पताल की बिल्डिंग पर रोशनी की गई।

Note: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button