Amarwada News : अमरवाड़ा के ग्राम कुबड़ी में भारया जनजाति की छात्राओ का अपहरण करने का प्रयास करने वाले अज्ञात पर कड़ी करवाही कराने जिला प्रशासन को किया निर्देशित
Amarwada News : नही थम रहे अपराधिक मामले खबर छिंदवाड़ा से है जंहा दिनांक 30 जून 2024 को अमरवाड़ा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत कुबडी में भारिया समाज की एक बच्ची का अपहरण करने के प्रयास करने का एक नया मामला सामने आया है।सूत्रो की माने तो स्कूल से घर लौट रही छात्राओ को दो पहिया वाहन चालक अज्ञात युवक दौरा पहले बंदूक दिखाकर डराया धमकाया जाता है फिर उन्ही बच्चो में से एक बच्ची को कंधे पर उठा कर भागने लगता है। परंतु बच्चो के जोर जोर से चिल्लाने व ग्रामीणों के भी चिल्लाने पर वह बच्ची को छोड़कर भाग ने में कामयाब हो गया।
Read More : Gold metal value : Know why is gold
परंतु इस घटना के बाद से ही ग्रामीणों में डर और भय का माहौल व्याप्त हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही मध्य प्रदेश भारिया जनजाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा दिनेश कुमार अंगारिया ने छिंदवाड़ा कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को आवेदन सौप कर शिकायत की है और तत्काल प्रभावी रूप से करवाही करने निर्देशित किया। उन्होंने आवेदन के माध्यम से भारयाजनजाति समाज के परिवारों को सूरक्षा प्रदान कराने व न्यायिक सहयोग प्रदान कराने अपील की।
Read More : PARSHURAMJI STORY:जानिए आखिर किस कारण से परशुराम जी ने अपनी माँ का गला काटा था ?
उन्होंने इस घटना के सम्बंध मुख्य मंत्री को भी पत्र लिखा है। Amarwada News
पीड़ित परिवारो का हाल जानने 1 जुलाई 2024 को अंगरिया ग्राम कूबडी पहुंचे जहां पर उन्होंने संबंधित बच्ची और उनके माता-पिता व परिवारजनों से मुलाकात की। वही उन्होंने प्रशासन को त्वरित कार्रवाही करने व आरोपीयो को पकड कर कड़ी कारवाही करने निर्देशित किया है। साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवारों को अस्वाश्न दिलाया है की वह उनकी यथा सम्भव मदद करेंगे और आरोपी को कड़ी सजा दिलवाएगे। वही उन्होंने ने छिंदवाड़ा की पुलिस व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए अपहरण का प्रयास करने वाले अज्ञात आरोपी को दो दिन के भीतर पकड़ कर करवाही करने की हिदायत दी है।
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।