Alsyaa Mama : भाजपा और कांग्रेस की चुनावी रण नीति में अड़चन तो नहीं बन रहे अलस्या
अलस्या का आरोप उम्मीदवारी से धन्ना सेठों में डर व्याप्त । सुनियोजित है जिला बदर की कार्यवाही।
Alsyaa Pardhi mama Betul : खबर जिला मुख्यालय से है म.प्र. विधानसभा के चुनाव की घोषणा होने के बाद बैतूल विधानसभा में चुनावी सरगर्मी देखने को मिल रही है। प्रत्येक राजनैतिक दल अपने अपने ढंग से जनता को अपने साथ जोड़ने ऐडी चोटी का दम लगाते नजर आ रहे हैं वहीं बैतूल में मामा ख्याति बनाने वाले अलस्या सोलंकी ने अपनी उम्मीदवारों का ऐलान यह कहते हुये किया है कि वे धन्ना सेठों द्वारा चलाये जा रहे धनतंत्र को ध्वस्थ कर राजतंत्र की चुनाव प्रक्रिया को ले जाना चाहते है ताकि उनके जैसा दबे कुचले समुदाय का व्यक्ति चुनावी प्रक्रिया में शामिल हो सके।
Read More : Ramkishor Dayaram Pawar : विधानसभा चुनाव लड़ेगे नि:शक्त रामकिशोर दयाराम पंवार
Alsyaa Mama को मिल रहा है जनता का प्यार
अलस्या मामा द्वारा उठाई जा रही मांग आमजन में काफी तेजी से प्रसारित हुई है तथा जनता का खाली प्यार और साथ मिल रहा है परन्तु अलस्या की लोकप्रियता को देखते हुये बैतूल के धन्ना सेठों में घबराहट और हड़बड़ाहट मच गई है। वे अपनी राजनैतिक छबि का उपयोग कर कलेक्टर के माध्यम से येन केन जिला बदर कराने हेतु कार्यवाही करा रहे है। ताकि विधानसभा में उठने वाली गरीब पिछड़ो एवं आदिवासियों की शक्ति और आवाज को दबाया जा सके।
Read More : 9 FACTS ABOUT NAURATRI: क्या आप जानते हैं नौ जड़ी बूटी और नौ दुर्गा के बारे में।
धन्ना सेठों के इशारे पर जिला कलेक्टर अलस्या के विरुध्द ताबड़तोड़ जिला बदर प्रकरण में आदेश कर उसे चुनाव लड़ने के अधिकार से वंचित कराना चाहते है । परन्तु अलस्या का कहना है वे अन्याय के विरुध्द हर लड़ाई के लिये तैयार है। तथा वे हर हाल में बैतूल विधान सभा का चुनाव लड़ेंगे। और बेरोगारी के खिलाफ़ उठ रही युवाओं की आवाज को शक्ति प्रदान करेंगे।
विशाल भौरासे
Note: इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।