Alsya Solanki News: मानव सेवा के साथ विकास कार्य करना चाहता हूं-अलस्या सोलंकी
Alsya pardhi election update:- मजबूर कमजोर परिवार युवाओं किसान व्यपारी की अर्थ व्यवस्था पर निर्भर है । देश कि वर्ण व्यवस्था :- अलस्या सोलंकी (प्रत्याशी)
Alsya Solanki News Betul:- बैतूल की राजनीति में इस विधान सभा चुनाव के माध्यम से बैतूल विधान सभा की जनता के बीच सरल सहज मिलनसार व्यक्तित्व के धनी अपने समाज में मुखिया तथा समाज सेवक श्री अलस्या सोलंकी मामा बहुजन मुक्ति पार्टी प्रत्याशी के रूप में सामने आएंगे। श्री सोलंकी का जीवन शुरू से ही मध्यम वर्गीय तथा गरीब तबके परिवारो के बीच उनकी सेवा करके गुजरा है। बल्कि हर वर्ग के साथ आपसी तालमेल बना हुआ है ।
समर्थको के साथ जाकर नामांकन दाखिल किया
श्री सोलंकी ने अपने सैकड़ों समर्थको के साथ जिला कलेक्टर कार्यलय पहुंचकर बहुजन मुक्ति पार्टी से अपना नामंकन जमा किया है । उन्होंने हमारे विशेष संवाददाता योगेश गुप्ता से चर्चा में बताया कि राजनीति में आकर चुनाव लडने का उनका उद्देश सिर्फ मानवता समाज सेवा के साथ विकास कार्य को पूरा करना है। जिसके लिए कार्यकर्ता और जनता मुझ पर विश्वास जता रही हैं। मुझे जन समर्थन मिल रहा है ।
परिणामों की चिंता नहीं | Alsya Solanki News
कहा कि मुझे चुनाव के परिणाम की बिल्कुल चिंता नहीं है । लेकिन बच्चो को सस्ती शिक्षा बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ना महिलाओ को सशक्त बनाने के लिए नई योजना तैयार करना जिले में मंहगाई को रोकना जैसी अन्य समस्या का निराकरण करना उनकी मुख्य प्राथमिकता रहेगी।
श्री सोलंकी बताया कि उनका व्यापारी वर्ग से भी सीधा सम्पर्क बना हुआ है। उन्होंने कहा कि देश कि अर्थ व्यवस्था में किसान जवान और व्यापारी महत्त्वपूर्ण वर्ग है जिनका बड़ा योगदान है। पर उनके हालात पर उन्हे तरस आता है । उन्हे भी एक नए विकल्प की जरुरत है। मै उनके विश्वास मे खरा उतरने का प्रयास करूंगा। उन्होंने आम जनता से उनकी कार्य प्रणाली पर विश्वास करके मतदान करने कि अपील की है।
यह भी पढ़ें :- BJP STAR CAMPAIGNERS LIST: भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची जारी, देखे कितने प्रचारक है शामिल।
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, आपके अपने व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे। अपने FACBOOK PAGE से जुड़ने के लिए “यहां क्लिक करें”। और साथ ही हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए हमारी INSTAGRAM ID @NARADZEE पर जाके फॉलो करें और TWITTER और KOO पर हमें फॉलो करने के लिए उनके नाम पर “क्लिक करें“।