Air Pressure Car Tyre : देखे कार के पहिए में कितनी हवा रखना चाहिए ?
Air Pressure Car Tyre : आज कल हम सभी लोग कार तो बड़े ही शौक के साथ खरीद लेते है लेकिन इसकी सम्पूर्ण जानकारी लेने में कही न कही चूक ही जाते है। कार लेने के बाद रोजाना ही कार का सफर भी करते है और साथ ही कार को चलाते है लेकिन कार में ऐसे कुछ चीजे होती है जिनका विशेष ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है नही तो यह होने वाली दुर्घटना का कारण बन जाती है। वैसे तो कार के सभी पार्ट बहुत जरुरी है लेकिन कार में लगे पहियों पर आपका विशेष ध्यान हो क्योंकि अगर कार का टायर किसी वजह से क्षतिग्रस्त हुआ तो इससे बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
दुर्घटना ना हो इसके लिए आपको कार के टायर पर समय-समय पर ध्यान देना चाहिए और साथ ही चेक करें कि इसमें एयर प्रेशर समान हो। Air pressure सही नहीं रहने से आपकी कार का संतुलन बिगड़ सकता है। इन घटना से बचने के लिए आपको पता रहना चाइए की आपकी कार में कितनी हवा रहनी चाहिए।
टायर में कितनी रखनी चाहिए हवा l Air Pressure Car Tyre
जानकारी के अनुसार भारत में सभी हैचबैक और मीडियम सिडान कार में हवा का प्रेशर 32-35 psl/cold ही रखना चाहिए। इन केस आप 36-38 रख सकते हो लेकिन इससे अधिक और 28 से कम आपके कार के टायर के लिए हानिकारक हो सकता है। आप कार में ड्राइवर साईड के गेट में लगे मैनुअल में भी देख कर एक दम करेक्ट हवा रख सकते हो। जब भी आप पेट्रोल या डीजल डालने फ्यूल पम्प जाते हो वहा भी कार में हवा प्रेशर चेक कर सकते हो या आप कही लम्बी ड्राइव करने जाने वाले हो निकलने के पहले कार के टायर में हवा जरूर चेक कराएं।
READ MORE : RELIGIOUS FACTS: क्या आप जानते हैं,शास्त्रों में बिना कपड़ों के नहाना क्यू मना हैं
टायर में एयर प्रेशर सही रहने से लाभ
- सड़क पर स्टेबिलिटी एक जैसे रहती है।
- पंक्चर, कट और उभार पैदा होने का डर नही रहता है।
- एक या दो टायर में सही एयर प्रेशर नहीं होता तो सस्पेंशन पर असर पड़ता है।
- गड्ढे या ऊंची-नीची सड़क पर चलते हुए रिम्स खराब नही होती है।
- टायर प्रेशर सही होने की वजह से हाईवे पर कार का संतुलन बना रहता है।
- स्टीयरिंग प्रोसेस करना भी आसान होता है।
- टायर ज्यादा दिन चलते है साथ ही कार भी अच्छा माइलेज देती है।
Note: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।