Adiyogi Shiv : नारियल और जूट से बनाई आदियोगी शिव की 8 फीट ऊंची प्रतिमा, दर्शन करने पहुंच रहे श्रद्धालु

शिवरात्रि पर शहर में निकलने वाली शिव बारात की झांकी में बनेगी आकर्षण का केंद्र

Adiyogi Shiv : महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए भक्त तरह-तरह से पूजा-अर्चना करते हैं, ताकि उनको प्रसन्न कर उनकी कृपा के पात्र बन सकें। वहीं, बैतूल शहर में भी बाबा भोलेनाथ का एक ऐसा भक्त है, जिसने शिवालय में एकत्रित हुए नारियल और जूट से महादेव के ध्यान व शांत प्रिय रूप आदियोगी शिव की सुंदर और अनूठी लगभग 8 फीट ऊंची प्रतिमा का निर्माण किया है, जो भक्तों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। इस प्रतिमा को बनाने वाले शख्स ओर कोई नहीं बल्कि बैतूल में रहने वाले मूर्ति कलाकार आर सुनील प्रजापति हैं, जो हर साल महाशिवरात्रि के अवसर पर अलग-अलग स्वरूपों में महादेव की प्रतिमा को बनाते हैं। इनके द्वारा बनाई गई महादेव के प्रतिमा प्रतिवर्ष शहर में निकलने वाली प्रसिद्ध शिव बारात की शोभा बढ़ाती है।

Read More : Singhade Ka Achar : क्या अपने भी खाया है सिंघाड़े का अचार, नहीं तो देखे रेसिपी और फायदे

कलाकार आर सुनील प्रजापति ने इस साल महादेव की प्रतिमा नारियल और जूट से तैयार की है। बताया जाता है कि इस प्रतिमा को बनाने के लिए उन्हें 23 दिन का समय लगा। कलाकार आर सुनील प्रजापति हर साल अलग-अलग तरह से भोलेनाथ की छवि को रूप दिया करते हैं। महादेव के इस आदि योगी स्वरूप को देखने के लिए जिले भर से भी लोग आ रहे हैं। भोलेनाथ की प्रतिमा देखने में अद्भुत लग रही है, जिसके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है।

Read More : BAD HABIT OF TECHNOLOGY : तकनीक का लालच, आत्म हत्या तो नहीं ?

बीते साल बनाई थी विशाल शिवलिंग Adiyogi Shiv

गौरतलब है कि पिछले साल भी आर सुनील प्रजापति ने विशाल शिवलिंग की आकृति बनाई थी, जिसे देखने बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ एकत्रित हुई थी। इस साल सुनील ने नारियल एवं जूट से महादेव की आकृति बनाई है जो अब आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। मूर्तिकार सुनील प्रजापति ने बताया कि महाकाल मंदिर में चढ़ाए हुए नारियल प्रतिमा में उपयोग किए गए हैं। स्प्रेडिंग स्माइल के युवाओं ने उन्हें मूर्ति बनाने का आग्रह किया था। महाकाल मंदिर थाना कोतवाली चौक से शिवरात्रि के अवसर पर शिव बारात निकाली जा रही है, जिसमें आदियोगी की भव्य प्रतिमा को भी दर्शन के लिए नगर भ्रमण कराया जाएगा। उन्होंने बताया मूर्ति के निर्माण में कलाकार मयूर और ऋषभ ने भी सहयोग किया।

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button