Adhikamas Upay : मिश्राजी ने अधिकमास के आखरी दिन के लिए बताया खास उपाय

Mishraji told special Upay for last day of Adhikamas : हिन्दू धार्मिक पंचाग के अनुसार कल यानी 16 अगस्त को अधिकमास या पुरषोत्तम उत्तम मास का आखरी दिन रहने वाला है। और उसके दुसरे दिन सावन का पवित्र माह का संयोग बना रहेगा। अधिकमास के दौरान भगवान् को प्रसन्न करने के लिए आप लोगों ने बहुत सारे उपाय भी किए होंगे। सुप्रसिद्ध कथावाचाक पंडित प्रदीप मिश्रा जी ने 16 अगस्त अमवस्या के दिन अधिक मास के विराम दिवस पर एक खास उपाय बताया है जिससे अपना कर आप भी बहुत सी समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। आये दिन मिश्रा जी अपनी कथाओं में शिव पुराण के अचूक उपाय बताते हैं जिससे बहुत लोगों की समस्या का निवारण भी होता है। यह उपाय ही आसन और सुविधाजनक होते हैं।

Read More : Pradeep MishraJi Ke Upay: पंडित प्रदीप मिश्राजी के दिए कुछ उपाय

अधिक मास के आखिरी दिन के लिए खास उपाय l Adhikamas Upay

सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित श्री प्रदीप मिश्रा जी ने अपनी कथा मे अधिक मास के विराम दिवस यानी 16 अगस्त अमावस्या के दिन के लिए एक खास उपाय बताया है जिसमें उन्होनें कहा कि जो व्यक्ति इस दिन भगवान भोलेनाथ की शिवलिंग पर एक कनेर का फुल और 2 लोटा जल चड़ाता है उसके सभी दुखो का नाश होता है और जीवन मे अपार सफ़लता के साथ ही धन-दौलत मे वृध्दि होती है। ध्यान रहे की कनेर के फुल को जल से बिना धोएं ही शिवलिंग पर अर्पित करना है क्युकी भगवान पर पानी से धुल कर पुष्प अर्पित नहीं करते है। अधिकमास के आखिरी दिन पूजा पाठ करने से सभी 33 कोटि देवी-देवता प्रसन्न होते हैं और आपकी सभी प्रकार की मनोकामनाओ को पुरा करते है।

Read More : SCORPION BITE: बिच्छू के काटने पर इस अचूक उपाय से कुछ ही सेकंड्स में होंगा आराम

मिश्रा जी ने उदाहरण दे कर समझाया

मिश्रा जी ने भक्तो को अधिकमास के विराम दिवस के उपाय बताने के साथ-साथ एक उदाहरण देते हुये कहा कि जिस प्रकार हमारे घर कोई मेहमान 2-4 दिन रहने के बाद अपने घर को जातें हैं तब वह घर के छोटे-बड़े बच्चे उनके पैर पड़ते है तो मेहमान बच्चों को उपहार स्वरूप पैसे या कुछ खाने-पीने की चीजों के साथ ही अच्छा आशीर्वाद् देते हुए जाते हैं। ठीक उसी तरह भगवान भी इस अधिक मास के माह से जाते समय भक्त रूपी बच्चो को अच्छा आशिर्वाद देते हुये जाते है। इसलिए अधिक मास के इस विराम दिवस पर आप भी भगवान पूजा-पाठ जरुर करे।

Read More : Tirupati Balaji Temple : देखें तिरुपति बालाजी से जुड़े कुछ रहस्य और बाल दान करने का कारण

पूजा में ना करे यह भुल l Adhikamas Upay

पंडित मिश्रा जी कहतें हैं कि जब भी आप किसी मंदिर या घर मे पूजा करते है तो ध्यान रहें की दूसरों की पूजा थाली में से आपकों कुछ भी लेकर भगवान को अर्पित नहीं करना चाहिये। क्युकी ऐसे पूजा पाठ करने से हमें पुण्य प्राप्त नहीं होता है और ना ही भगवान प्रसन्न होते हैं । मिश्रा जी कहते है आपकी पूजा की थाली मे जितना पूजा का सामान है उससे ही पूजा पाठ करने से भगवान प्रसन्न हो जातें हैं।

Note: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button