Action Against Teacher : पत्रकारों की झूठी शिकायत करने वाले शिक्षक पर विभाग द्वारा की गई तत्काल कार्यवाही

शिक्षक सुभाष सिंह ठाकुर और शिक्षिका आशा करणे दोनों को उमरिया किया गया अटैच, शिक्षक का साथ देने के लिए शिक्षिका भी हुई कार्यवाही का शिकार।

Action Against Teacher Betul News : मध्यप्रदेश के बैतूल में एक शिक्षक को अपना तानाशाह रवैया भारी पड़ गया और उसका साथ देना सहकर्मी शिक्षिका को भी भुगतना पड़ रहा है। आपको बता दें कि ताजा मामला बैतूल के मरामझिरी प्राथमिक स्कूल का है जहाँ शिक्षक सुभाष सिंह ठाकुर द्वारा मध्यान्ह भोजन बनाने वाली रसोइया महिला को प्रताड़ित कर उसका सामान बाहर फेंक दिया गया था वहीं रसोइया गंगा नागले के द्वारा शिक्षक पर आरोप भी लगाए गए थे कि वह रसोइया पर गलत नजर रखता है और अकेले में वीडियो भी बनाता है।

इस बात की शिकायत महिला गंगा नागले द्वारा अजाक थाने में भी की गई थी और यह जानकारी उसने पत्रकारों को भी दी थी इस बात की जमीनी हकीकत जानने के लिए हम मरामझिरी स्कूल  पहुँचे  थे और मौका स्थिति पर पहुँचने के बाद हमारे द्वारा मामले की गंभीरता देखते हुए हमने स्कूल का कवरेज किया महिला गंगा नागले से इस मामले में जब बात गई तो उसने बताया कि वह पिछले 12 वर्ष से स्कूल में  एमडीएम का खाना बनाने का काम कर रही है।

Read More : TREE VASTU TIPS : क्या आपके घर के सामने भी लगे है ये पेड़ जो लाते है नकारात्मकता

Action Against Teacher

आज तक किसी शिक्षक और बच्चों के द्वारा कोई आपत्ति नही जताई गई यह शिक्षक जो कि पहले से ही विवादित छवि के है ये आये हुए 3 माह ही हुए है और यह बच्चों को भड़का रहा है की यह  मेहरा समाज की महिला है और इसके हाथों का खाना नही खाना घर से टिफिन लेकर आना इस तरह से बच्चों को डराकर वो बच्चों और परिजनों पर दबाव बनाता है।

जब हमारे द्वारा महिला गंगा नागले से पूछा गया ऐसा क्यों तब उसने शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि शिक्षक सुभाष सिंह ठाकुर गलत नजर रखते है और मैं किचन में अकेली रहती हूँ तो मेरे वीडियो बनाते है मुझसे छेड़छाड़ करते है हाथ पकड़ते है मेरे सामने यूरिन करने खड़े हो जाते है और जब मैंने इस बात की शिकायत पुलिस में कर दी तो मेरा सामान बाहर फेंक दिया और बच्चों को उनके परिजनों को भड़का दिया कि ये नीच जात की महिला है। इसके हाथ का खाना नही खाना आप बच्चों का टिफिन घर से बनाकर भेजें।

Read More : Child’s Education : क्या आपका भी बच्चा पढ़ाई के नाम से करता है आनाकानी, अपनाये ये टिप्स

शिक्षक पहुँचे कोतवाली थाना । Action Against Teacher

इस मामले के कवरेज के लिए जब हम पहुँचे तब अजाक थाने का पुलिस बल भी हमारे साथ ही पहुँचा था बच्चों से बातचीत पुलिस के द्वारा की गई उनसे सवाल भी पूछे गए थे तब इसके सारे फ़ोटो वीडियो हमारे द्वारा बनाये गए थे उसके बाद शिक्षक सुभाष सिंह ठाकुर बच्चों और परिजनों को लेकर बैतूल कोतवाली पहुँचे और पत्रकारों पर  झूठे आरोप लगाते हुए 50 हजार रुपये को अड़ीबाजी की शिकायत कर दी।

शिक्षक यहीं नही रुके वो दूसरे दिन स्कूल में पढ़ाना छोड़कर बच्चों और परिजनों को लेकर कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में पहुँच गए और अपने कर्तव्य का निर्वहन न करते हुए पत्रकारों की झूठी शिकायत करने में लग गए उनके द्वारा स्कूल के समय मे अपना अध्यापन कार्य छोड़कर इस तरह शिकवा शिकायतें करने में लगे रहने से बच्चों का भविष्य दांव पर लग रहा है।

Read More : DHARMIK BHAWAN: पूजा पाठ कही डर का व्यापार तो नहीं ?

जिला शिक्षा अधिकारी से भी की थी शिकायत

इस बात की शिकायत मिडियाकर्मियों द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को भी गई थी जिस पर ततकाल कार्यवाही करते हूए ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षक सुभाष सिंह ठाकुर और साथी शिक्षिका आशा करणे को उमरवानी अटैच किया गया और अब जांच दल बनाकर सारे मामले की जांच की जाने की बात विभाग द्वारा की गई है।

पत्रकार ने बलि का बकरा बनाया सुभाष सिंह ठाकुर को । Action Against Teacher

बैतूल का एक पत्रकार शिक्षक सुभाष ठाकुर का,हिमायती बन रहा था उसी ने सुभाष ठाकुर को ऊलजलूल पट्टी पढ़ाकर झूठी शिकायत करने के लिए उकसाया था जिसका कोई असर तो कहीं देखने को नही मिला उल्टा पत्रकारों ने सुभाष ठाकुर को सच्चे मीडियाकर्मियों से उलझने का मज़ा चखा दिया। यदि सुभाष ठाकुर इस पत्रकार के साजिश का शिकार नहीं होता और पत्रकारों की झूठी शिकायत नहीं करता तो शायद आज पत्रकारों द्वारा की गई शिकायत का परिणाम उसे झेलना नहीं पड़ता।

इनका कहना है कि

आप की शिकायत पर शिक्षक सुभाष सिंह ठाकुर और शिक्षिका आशा करणे को उमरवानी अटैच किया गया हैं जांच दल गठित कर कार्यवाही की जायेगी।
एन ए पहलादी
विकासखंड शिक्षा अधिकारी बैतूल

Note: इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button