Aadivasee Parichay Sammelan: आदिवासी युवक-युवती परिचय सम्मेलन 4 फरवरी को।
विवाह योग्य युवक-युवतियां 27 जनवरी तक जमा कर सकते हैं बायोडाटा
Aadivasee Parichay Sammelan Yuvak Yuvati :- समस्त आदिवासी समाज संगठन के तत्वावधान में राज्य स्तरीय आदिवासी युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन 4 फरवरी 2024 दिन रविवार को आदिवासी सामुदायिक मंगल भवन गुरुद्वारा रोड बैतूल में आयोजित किया गया है।
सामाजिक कार्यकर्ता राजेश कुमार धुर्वे व देवेश्वरी मरकाम ने बताया कि पत्रिका पुस्तिका में विवाह योग्य युवक-युवतियों के बायोडाटा छपवाने की अंतिम तिथि 27 जनवरी रखी गई एवं सामान्य बायोडाटा का पंजीयन कार्यक्रम दिनांक तक चालू रहेगा। उन्होंने सामाजिक बंधुओं से अपील की है कि विवाह योग्य आदिवासी युवक-युवतियों से बायोडाटा का पंजीयन जल्द से जल्द किए जाने का आग्रह किया है।
ऐसी रहेगी कार्यक्रम की रूप रेखा | Aadivasee Yuvak-Yuvati Parichay Sammelan
4 फरवरी को सुबह 10 बजे पढ़ापेन सुमरनी एवं महापुरूषों के छायाचित्रों पर माल्यार्पण, सुबह 11.30 बजे अतिथियों द्वारा युवक-युवती परिचय, पत्रिका पुस्तिका का विमोचन, दोपहर 12 बजे युवक-युवती परिचय, दोपहर 1 बजे गणमान्य अतिथियों का उद्बोधन, दोपहर 2 बजे स्वल्पाहार प्रारंभ, दोपहर 2.30 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति, दोपहर 3 बजे पुनः युवक-युवती परिचय, शाम 5 बजे कार्यक्रम का समापन होगा। संगठन से मिली जानकारी के अनुसार पत्रिका/पुस्तिका में बायोडाटा छपवाने हेतु पंजीयन शुल्क 200 जमा करना होगा।
आदिवासी युवक-युवती इन नंबरों पर भेजें बायोडाटा
जितेन्द्र सिंह इवने 9425000134, राजेश कुमार धुर्वे 7047525104, अविनाश धुर्वे 7987793575, चैतराम कास्देकर 9111575962, मनीष परते 8103404024, राजकुमार परते 9575385750, सोनू पांसे 8982807569, देवेश्वरी मरकाम 7747830750, शिवानी धुर्वे 9301220626, अंजू उइके 9575715141 इन नंबरों पर बायोडाटा भेज सकते हैं।
इस प्रकार की जानकारी और समाचार पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं। आपके अपने ग्रुप से जुड़ने के लिए “ यहाँ क्लिक करें”।