Chindwara News : भरया जनजाति प्राधिकरण के अध्यक्ष दिनेश अंगरिया ने माना छिंदवाड़ा के मतदाताओ का आभार

बंटी साहू के समर्थन में कर रहे प्रचार

Chindwara News : छिंदवाड़ा जिले के इतिहास में कमलनाथ का गढ़ माने जाने वाला छिंदवाड़ा जिले में लोकसभा सीट पर अधिकतर आदिवासी जनजातीय मतदाता निवास करते है। प्रदेश की भाजपा सरकार ने कांग्रेस के गड़ कहे जाने वाले छिंदवाड़ा के एक छोटे से गांव से बूथ अध्यक्ष के पद पर कार्यरत जनजाति समाज के दिनेश को कैबिनेट मंत्री दर्जा देकर विश्वास जताया। जिसके बाद से दिनेश के अथक परिश्रम और संगठन के प्रति निष्ठा के साथ साथ गरीब कल्याण की योजना को जनजाति समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहूचाने वाले विचार के परिणाम सावरूप छिंदवाड़ा जिले की जनजाति समाज ने आगे आ कर देश हित में मतदान किया।

Read More : MOTIVATION A TRAP: मोटिवेशन एक भ्रम जाल तो देखे कैसे रहे इससे कोसों दूर।

छिंदवाड़ा जिले को झूठ के प्रपंच से मुक्त किया। Chindwara News

इस बीच भारया जनजाति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री दिनेश कुमार अंगारिया के द्वारा समस्त भारिया समुदाय के रिहायसी क्षेत्र में एवं दूरस्थ आदिवासी क्षेत्रों में माननीय मोदी जी के समर्थन के लिए और छिन्दवाड़ा सांसद श्री विवेक बंटी साहू के लिए अथक प्रयास किया पूरे आदिवासी इलाके को भाजपा मय बनाने के लिए दिन रात महंनत की और यही कारण रहा की सारे जनजाति क्षेत्र का परिणाम भी बहुत सुखद रहा उन्होनें सारे जनजाति समाज के भाइयों को दिल से धन्यवाद प्रेषित किया है कहा है की भाजपा की सरकार के द्वारा आदिवासी न्याय महा अभियान जैसी अनेक योजनाओं से आपको लाभान्वित करने वे स्वय हमेशा प्रयासरत रहेंगे।

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button