Sarni News : लीज की जमीन पर बिना परमिशन चल रही अंग्रेजी शराब की दुकान

Sarni News : लीज की जमीन पर बिना अनुमति अंग्रेजी शराब की दुकान संचालित है। अब डबल्यू सी एल एवं एम पीपी जीसीएल कंपनियां शराब दुकान संचालक परमिशन अन्य कोई अनुमति नहीं सवालो का जवाब रवि ठेकेदार सारणी शोभापुर पाथाखेड़ा और सारणी तीनों जगह अंग्रेजी शराब की दुकान डबल्यू सी एल एवं एमपी पीजी सीएल की जमीन पर अवैध तरीके से अंग्रेजी शराब बेची जाने की चर्चा आम है।

Read More : Palak Paneer : जाने कैसे बनाएं स्वादिष्ट और पौष्टिक पालक पनीर

सूत्रों बताते हैं कि / Sarni News

अंग्रेजी शराब की दुकान शोभापुर पाथाखेड़ा सारनी में संचालक ठेकेदार के पास इन दोनो बड़ी कंपनियों की एन ओ सी है। लेकिन शराब दुकान को अपनी जमीन पर चलने की अनुमति प्रदान नही दी गई। जमीन पर अवैध तरीके से दुकान लगाकर अंग्रेजी शराब बेचने की बात सामने आ रही है । शराब दुकान बीच आबादी वाले इलाके मे भी है। जो शासन के नियमो के खिलाफ है । बाउजूद ठेकेदार क्षेत्र वासियों के बीच धनी बस्ती में अंग्रेजी शराब की दुकान संचालन कर रहे है।
सूत्रों की माने तो वार्ड गली मोहल्ले में अवैध गतिविधियों के साथ शराब की दुकान संचालित है । पुलिस को सुचना रहने के बाद भी कोई ठोस कार्यवाही नही होती। जबकी शराब की दुकान घनी बस्ती से एक कि. मी. में होना चाहिये।

Read More : BAD HABIT OF TECHNOLOGY : तकनीक का लालच, आत्म हत्या तो नहीं ?

20 से 25 दुकान ऐसी वार्डों में अवैध गतिविधियों के साथ में खोल राखी हैं। कुछ खास छोड़कर पुलिस ने कई ठिकानों पर कार्यवाही भी करी है। सारनी टी आई अरविंद कुमरे एवं चौकी प्रभारी दिलीप यादव की टीम ने पिछले कुछ दिनों पहले अवैध शराब की दुकानों पर दबीस देकर बंद कराया भी गया है । वही आबकारी के किसी अधिकारी फोन का नही लगा ।

इनका कहना है ।किरायानामा लेकर दुकान का संचालित है। हमारे पास दुसरी कोई परमिशन नहीं है। हम झूठ नही कह रहे ।

शराब ठेकेदार
रवि मालवीय
सारणी

योगेश गुप्ता
विशेष संवाददाता बैतूल
मो. 9098279776

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button