Bhimpur news : मानदेह के लिए तरस रहे भीमपुर ब्लाक के अथिति शिक्षक एक वर्ष से नही हुआ भूगतान
Bhimpur news : खबर मध्य प्रदेश के जिला बैतूल से है जंहा जिले के जनजाति कार्य विभाग बैतूल की आए दिन कुछ ना कुछ खामियां सामने आ रही है। विगत कई दिनों से अखबारों के माध्यम से पहले जिले के शाहपुर के बाद चिचौली के एक्लव्य आदर्श विद्यालय में फर्जी वाडे के कई मामले सामने आने के बाद जिला कलेक्टर ने इस और गंभीरता से जांच पड़ताल शुरू कर दी है उसी बीच एक और नया ममला सामने आया है जिसने भीमपुर ब्लाक में सत्र 2023/24 की आज दिनांक तक अतिथि शिक्षकों को मानदेह का भुगतान नही किया गया है।
Read More : CHHINDWADA NEWS: छिंदवाड़ा की शिक्षा व्यवस्था पर ग्रहण थे सहायक आयुक्त: मरकाम
जब इस संबंध में अथिति शिक्षकों से हमारी चर्चा हुई तो उनका कहना है की इस संबंध में जनजाति कार्य विभाग के आलाह अफसरो से मानदेह भूगतान को लेकर चर्चा की गई है परंतु वह भी आज कल का हिला हवाला देकर मनादेह के भुगतन की बात को टालते नजर आ रहे हैं।
सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग शिल्पा जैन का कहना है……. / Bhimpur news
अतिथि शीक्षको के मानदेह का भुगतान बजट नही होने के कारण नही किया गया था। हमने बजट की मांग भी की है और संभावना है की इस सप्ताह में बजट आ जायेगा तो सभी अथिति सिक्षको के मानदेह का भुगतान किया जायेगा।
विशाल भौरासे की रिपोर्ट।
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।