PM Tribal Justice Grand Scheme : प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महायोजना को छिंदवाड़ा के अधिकारी दिखा रहे पतीला
PM Tribal Justice Grand Scheme : प्रधानमंत्री जनजाती आदीवासी न्याय महा योजना यह योजन देश के कमजोर जनजाति के लिए पिछले साल 2023में शुरु की गई थीं. बता दे की पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तर्ज पर इस योजना में भी समय समय पर किस्त जारी की जाती है इस योजना को प्रधान मंत्री ने 15नंबर 2023को जनजाति गौरव दिवस के मौके पर शुरू किया था। इस योजन के लिए 24000करोड़ रूपये का बजट का प्रावधान भी किया गया था और योजना के अंतर्गत 9मंत्रालय को शामिल भी किया गया था
मालूम हो कि इस योजना को बजट 2023-24 के बजट भाषण में पेश किया गया था. बजट भाषण में कहा गया था कि देश के कमजोर जनजातीय लोगों की आर्थिक स्थिति और सामाजिक विकास के लिए सरकार यह योजना शुरू कर रही है. इस योजना का लाभ देश के 18 राज्यों और 7 केंद्र प्रशासित प्रदेशों में रहने वाले 75 आदिवासी समुदाय और आदिम जनजाती को मिल भी रही है.
भारया जनजाति प्राधिकारण के अध्यक्ष ने जताई नाराजगी / PM Tribal Justice Grand Scheme
परंतु छिंदवाड़ा में पीएम जन मन योजना को अधिकारियो द्वारा पतीला दिखाया जा रहा है। अधिकारियो की लापरवाही तो तब सामने आई जब भारया जनजाति प्राधिकरण मध्य प्रदेश के अध्यक्ष दिनेश अंगारिया क्षेत्र भ्रमण के दौरान छिंदवाड़ा के नगर निगम के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 1 के करबोह ग्राम में पहुंचे।
भारया बस्ती में अभी तक नही पहुंची पीएम जन मन योजना
उन्होंने जब जनजाति समाज की ग्रामीण महिलाओ से चर्चा की तब पता चला कि जंहा एक तरफ पूरे देश मे प्रधान मंत्री जन मन योजना जनजाति समाज के लिए वरदान साबित हुई। वही दूसरी तरफ़ छिंदवाड़ा जिला जंहा से भारया जनजाति समाज का नेतृत्व पूरे प्रदेश में उन्ही के बीच के दिनेश अंगारिया कर रहे । उसी जिले में जनजाति समाज को योजनाओ का लाभ नही मिल पाया। गाव में भारया बस्ती की महिलाओ से जब दिनेश अंगारिया की बात चीत हुई तो सामने आया की अधिकारीयो से शिकायत करने बाद भी पीएम जन मन योजना से करबोह गाव भारया समाज को योजना का पुर्ण रुप से लाभ नही मिल पाया। यहां तक की भारया पोषण आहार की राशी भी 1वर्ष से इनके खाते में नही आई है।
Read More : GOVT RASHAN CHORI : ग़रीब के राशन में सेंध, आखिर कहां जा रहा है गरीबों का गेहूं ?
अंगारिय मुख्यमंत्री से करेंगे जिले के अधिकारों की शिकायत
इन सब से नाराज़ श्री कैबिनेट मंत्री अंगारीया ने खासी नाराजगी जताई उन्होंने कहा की छिंदवाड़ा जिले के ज़िम्मेदार अधिकारी इस योजना का सर्वे का कार्यसमय रहते पुर्ण नही करेंगे तो वे इनकी शिकयत मुख्य मंत्री मोहन यादव से करेंगे। उन्होंने कहा की भारया समुदाय की इन माताओं बहनों की समस्या इन महिलाओ की ही समस्या नही बल्कि बल्की पूरे जिले के भाराया समाज की समाया है। प्रदेश में रहने वाले जनजाति समझा को पीएम की इस योजना से लाभान्वित करने की ज़िम्मेदारी पूरे प्रदेश के अधिकारियो की है। पूरे प्रदेश में जिला प्रशासन ऐसे परिवारों को चिन्हित कर योजना का लाभ समय रहते कराए।
Read More : HEALTH TIPS : देखें स्वास्थ्य सम्बंधित कुछ विशेष बातें और बुजुर्गों के लिए सुझाव
क्या है योजना के लाभ / PM Tribal Justice Grand Scheme
योजना के तहत गरीब और पिछड़ी बस्तियों को सुरक्षित आवास में बदला जाएगा. लाभार्थी के लिए स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा. गरीब जनजाती के लिए शिक्षा, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, पोषण, दूरसंचार कनेक्टिविटी के साथ रोजगार के अवसर दिये जाएंगे. साथ ही धन विकास केंद्रों की स्थापना की जाएगी. इसकी वजह से धन उपज व्यापार में काफी तेजी आएगी. वहीं 1 लाख घरों के लिए ऑफ-ग्रिड सोलर एनर्जी सिस्टम और सोलर स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी.
विशाल भौरासे की रिपोर्ट।
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।