Fridge Cleaning Tips: फ्रिज के दरवाजे का रबड़ हो गया है गंदा? मिनटों में करें साफ
फ्रीज की सफाई के बाद भी रेफ्रिजरेटर के दरवाजे में लगा रबड़ काफी गंदा हो जाता है. इस वजह से दरवाजा ठीक से बंद नहीं होता है और कुलिंग भी कम हो जाती है.
Fridge Cleaning Tips: किचन की सफाई के दौरान लोग फ्रिज को तो साफ कर देते हैं, रेफ्रिजरेटर के दरवाजे में लगे रबड़ को साफ करना अक्सर भूल जाते हैं. इस वजह से धीरे-धीरे गंदगी जम जाती है और रबड़ खराब हो जाता है. इस वजह से फ्रिज का दरवाजा ठीक से बंद नहीं होता है और कुलिंग भी कम हो जाती है. आपके साथ भी ऐसा समस्या है तो हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से फ्रिज का रबड़ आसानी से साफ कर पाएंगे.
बेकिंग सोडा से करें सफाई
फ्रिज के दरवाजे में लगे रबड़ (Fridge Cleaning) को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए एक कप पानी और आधा चम्मच बेकिंग सोडा को मिलाकर एक लिक्विड तैयार करें. इसके बाद एक साफ कपड़े को गिला कर फ्रिज के रबड़ को साफ करें. रबड़ के अंदर फंसी गंदगी को निकालने के लिए ब्रश का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके बाद अंत में सूखे कपड़े से रबड़ को पोछ दें. बेकिंग सोडा से फ्रिज का रबड़ आसानी से साफ हो जाएगा और अंदर तक फंसी गंदगी आसानी से निकल जाएगी.
Read More: Lark Bird: एक लार्क चिड़िया की कहानी
विनेगर से दूर करें रबड़ की चिपचिपाहट
लंबे समय तक इस्तेमाल के बाद फ्रिज के दरवाजे में लगा रबड़ चिपचिपा हो जाता है और आसानी से साफ नहीं होता है. इसके लिए आप विनेगर यानी सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए सिरका और पानी मिलाकर कपड़े या ब्रश की मदद से रबड़ की सफाई करें और फिर सूखे कपड़े से पोछ लें. रेफ्रिजरेटर (Fridge Cleaning) का रबड़ एकदम चमकने लगेगा.
डिटर्जेंट से भी कर सकते हैं सफाई
रेफ्रिजरेटर के रबड़ को साफ करने के लिए डिटर्जेंट पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए एक कप पानी में थोड़ा सा डिटर्जेंट डालकर मिलाएं और स्ट्रांग घोल तैयार करें. इससे रबड़ के अलावा फ्रिज के अन्य दाग भी साफ कर सकते हैं. अगर इस घोल से भी गंदगी ना निकले तो इसमें नींबू का रस मिला दें, फिर गंदगी चुटकी में दूर हो जाएगी.
Note: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं।