Sagar Lokayukta News : महिला बाल विकास अधिकारी को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा
Sagar Lokayukta News : लोकायुक्त पुलिस सागर ने मंगलवार को टीकमगढ़ में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला व बाल विकास अधिकारी रचना बुदोलिया को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो पकड़ा। महिला व बाल विकास अधिकारी ने संविदा पर्यवेक्षक से वेतन निकालने और संविदा अनुबंध बढ़ाने के एवज में 10 हजार की घूस मांगी थी। इसके एवज में 5 हजार रुपए पहले दे चुकी थी। घर पर की ट्रैप की कार्यवाई।
लोकायुक्त DSP मंजू सिंह ने बताया कि महिला व बाल विकास विभाग में पदस्थ संविदा पर्यवेक्षक नेहा यादव ने मामले की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने महिला व बाल विकास अधिकारी रचना बुदोलिया पर वेतन निकालने और संविदा अवधि बढ़ाने के लिए 10 हजार रुपए घूस मांगने का आरोप लगाया था।
PINK WHATS APP: देखें पिंक व्हाट्सप्प के बारे में क्या कह रहे है एक्सपर्ट
निरीक्षक रणजीत सिंह कर रहे है जाँच | Sagar Lokayukta News
शिकायत के आधार पर निरीक्षक रणजीत सिंह को मामले की जांच सौंपी गई। इस दौरान नेहा यादव ने बताया कि रिश्वत के 5 हजार रुपए उन्होंने पहले दे दिए थे। आज शेष 5000 लेकर वह रचना बुदोलिया के जिला जेल के सामने स्थित शासकीय आवास पर गई थी। इस दौरान रंगे हाथो पकड़ा।
Yellow Rice Invitation: पीले चावल डालकर आनन्द उत्सव का दिया निमंत्रण
लोकायुक्त टीम ने पूछताछ के बाद रचना बुदोलिया के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। कार्रवाई के दौरान लोकायुक्त उप पुलिस अधीक्षक मंजू सिंह, निरीक्षक बीएम द्विवेदी, रोशनी जैन, प्रधान आरक्षक शफीक, आरक्षक संजीव अग्निहोत्री, राघवेंद्र, सुरेंद्र प्रताप मौजूद रहे।
नीरज वैद्यराज (पत्रकार सागर)
Note: इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।