Sarni Pathakheda News : अनाधिकृत रूप से संचालित शराब दुकान पर विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे मौन क्यों?

Sarni Pathakheda News : उजड़ते पलायन होते शहर नगरपालिका क्षेत्र सारनी की अजब-गजब दास्तां हैं यहां सब कुछ मैनेज होकर वर्षो से चला आ रहा हैं कोई आवाज नहीं उठाता जमीन पर आवाज़ बुलंद करने वाली आम आदमी पार्टी ने इस बार इंडियाएलायंस के कारण प्रदेश में तकरीबन 160 सीट पर उम्मीदवार नही उतारा है जिसके कारण बैतूल जिले में जनता की बुलंद आवाज़ उठाने वाली पार्टी के नेता इस चुनाव रेस से बाहर हैं वो भी इस चुनाव में जनता की उम्मीद बने हुए थे तीसरे विकल्प के रूप में सारनी नगरपालिका में 11% वोट बैंक हासिल करने के बावजूद उम्मीदवार नहीं उतारना बहुत कुछ कहता है।

Diwali Special Recipe: दिवाली पर मेहमानों को खिलाएं ये 5 तरह के snake

4 वार्डो की सीटों पर द्वितीय स्थान पर अपनी उपस्तिथि दर्ज कराना पहली बार में बहुत बड़ी उल्पब्धि हैं AAP की जनता के बढ़ते विश्वास को लेकर ऐसा प्रतीत होता हैं की बीजेपी कांग्रेस दोनों को सबसे बड़ा नुकसान इस बार आमला विधानसभाक्षेत्र में आमआदमीपार्टी से भी था लेकिन राष्ट्री स्तर के गठबंधन में क्या समझौता हुआ है वो तो इंडिया गठबंधन और उसमें शामिल राजनीतिकदल ही बता सकते हैं।

लेकिन लगातार इस क्षेत्र में जमीन पर कोई जनता की आवाज और क्षेत्र की वर्तमान सच को सामने ला रही थी तो वो सिर्फ आम आदमी पार्टी ही एक राजनीतिकदल अब तक नजर आया अब सत्ता पक्ष में बैठे वर्षो से बीजेपी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे जी और उनके पूर्व चैतराम मानेकर जी को क्या ये नजर नहीं आया की किसी भी शासकीय उपक्रम के प्रांगण क्षेत्र में शासकीय ठेका शराब दुकान का संचालन नही किया जा सकता लेकिन जहां कोयला और विधुत उत्पादन किया जा रहा हो।

Basi Roti: 20 मिनट में बनाएं बासी रोटियों से चटपटी चाट

AAP ने किया था एक दिवसीय धरना प्रदर्शन Sarni Pathakheda News

आम आदमी पार्टी के नेता अजय सोनी ने RTI से प्राप्त जानकारी सोशलमीडिया पर भी खुलकर सामने रखी की क्षेत्र में अपराध पनप नहीं रहा हैं सामने रखकर उसे अनाधिकृतरूप से संरक्षण देने का कार्य वर्तमान सत्ता में विराजमान नेताओं द्वारा नाक के नीचे कराया जा रहा हैं इस छूट से शहर की गली गली में ये ठेका शराबदुकान से अब अवेधरूप से शराब की पेटियां पहुंचाई जा रही हैं और अपराध को बढ़ावा दिया जा रहा हैं कई युवाओं की लगातार शराब के सेवन से मौत हो चुकी है और इसका दायरा लगातार बढ़ रहा हैं।

इसकी जांच और शासकीय उपक्रम वाले क्षेत्र से शासकीय ठेका शराबदुकान को हटाए जाने को लेकर आम आदमी पार्टी ने 11 सितंबर को बसस्टेंड पाथाखेड़ा में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन भी किया था और जिला कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार संतोष पाथोरिया को ज्ञापन भी सौंपा था। जिस पर कार्यवाही को लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय से आबकारी विभाग बैतूल को पत्राचार भी किया गया लेकिन जिम्मेदार स्थानीय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे और उनके स्थानीय नेताओं को शायद शहर के बिगड़ते अपराधिक परिवेश से कोई लेना देना नहीं हैं।

जो इस तरह के जनहित से जुड़े ज्वलंत विषय पर कभी अपनी रुचि नहीं दिखाई ये बेहद गंभीर विषय हैं शासकीय उपक्रम वाले कार्यक्षेत्र से इस तरह से जनता के बीच बिगड़ते परिवेश में अपना हस्तक्षेप नहीं करना एक जन सेवक को शोभा नहीं देता है ऐसे में क्या शिक्षीत,समझदार वर्ग बीजेपी के उम्मीदवार डॉ पंडाग्रे और उनके पार्टी के प्रतीकचिन्ह कमल पर अपना भरोसा जतायेगा ये तो वक्त ही बताएगा की इस बार उजड़ते पलायन बेरोजगार शहर में क्या खिलता हैं।

बैतूल से मोहन प्रजापति बेबाक कलम की खास रिपोर्ट

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button