Society Building Tips: एक बेहतर समाज निर्माण के लिए इन टिप्स को फॉलो करें ।
Society Building Tips :- एक बेहतर समाज निर्माण करने वाली कोई शॉर्ट कट लाइन नहीं बनी है, अच्छे समाज के लिए एक लम्बा समय देना पड़ता हैं। विचार करने वाली बात यह है कि बेहतर समाज निर्माण कैसे होंगा किन बातों को ध्यान में रखें की समझ में बदलाव आने लगे। समाज का निर्माण परिवार से होता हैं तो प्रत्येक परिवार में जब बदलाव आने लगेगा वैसे वैसे सामाजिक स्तर पर भीं बदलाव आने लगेगा।
यहां हम कुछ ऐसी बातों का जिक्र करने वाले हैं जिसे अपना कर बदलाव लाने का प्रयास किया जा सकता हैं।
इन बातों को दैनिक जीवन में अपनाए
- कन्याओं का विवाह 21 से 25 वे वर्ष तक, और लड़कों का विवाह 25 से 29वें वर्ष की आयु तक हर स्थिति में हो जाना चाहिए।
- फ्लैट न लेकर जमीन खरीदो, और उस पर अपना घर बनाओ! वरना आपकी संतानों का भविष्य पिंजरे के पंछी की तरह हो जाएगा।
- नयी युवा पीढ़ी को कम से कम दो संतानों को जन्म देने के लिए प्रेरित करें।
- गांव से नाता जोड़ कर रखें और गांव की पैतृक सम्पत्ति, और वहां के लोगों से नाता, जोड़कर रखें।
- अपनी संतानों को अपने धर्म की शिक्षा अवश्य दें, और उनके मानसिक व शारीरिक विकास पर अवश्य ध्यान दें।
- किसी भी और आतंकवादी प्रवृत्ति के व्यक्ति से सामान लेने-देने, व्यवहार ( Society Building Tips) करने से यथासंभव बचें।
- घर में बागवानी करने की आदत डालें, और यदि पर्याप्त जगह है,तो देशी गाय पालें।
- होली, दीपावली,विजयादशमी, नवरात्रि, मकर संक्रांति, जन्माष्टमी, राम नवमी, आदि जितने भी त्यौहार आयें, उन्हें आफिस/कार्य से छुट्टी लेकर सपरिवार मनाये।(हो सके तो पैदल व परिवार के साथ )
- प्रात: काल 5-5:30 बजे उठ जाएं, और रात्रि को 10 बजे तक सोने का नियम बनाएं । सोने से पहले आधा गिलास पानी अवश्य पिये (हार्ट अटैक की संभावना घटती है)।
- यदि आपकी कोई एक संतान पढ़ाई में असक्षम है, तो उसको कोई भी हुनर (Skill) वाला ज्ञान जरूर दें।
- आपकी प्रत्येक संतान को कम से कम तीन फोन नंबर स्मरण होने चाहिए, और आपको भी।
- जब भी परिवार व समाज के किसी कार्यक्रम में जाएं, तो अपनी संतानों को भी ले जाएं। इससे उनका मानसिक विकास सशक्त होगा।
परिवार के साथ अधिक समय बिताए
- परिवार के साथ मिल बैठकर भोजन करने का प्रयास करें, और भोजन करते समय मोबाइल फोन और टीवी बंद कर लें।
- अपनी संतानों को बॉलीवुड की कचरा फिल्मों से बचाएं, और प्रेरणादायक फिल्में दिखाएं।
- जंक फूड और फास्ट फूड से बचें।
- सांयकाल के समय कम से कम 10 मिनट भक्ति संगीत सुने, बजाएं।
- दिखावे के चक्कर में पड़कर, व्यर्थ का खर्चा न करें।
- दो किलोमीटर तक जाना हो, तो पैदल जाएं, या साईकिल का प्रयोग करें।
- अपनी संतानों के मन में किसी भी प्रकार के नशे (गुटखा, तंबाखू, बीड़ी, सिगरेट, दारू…) के विरुद्ध चेतना उत्पन्न करें,तथा उसे विकसित करें।
- सदैव सात्विक भोजन ग्रहण करें, अपने भोजन का ईश्वर को भोग लगा कर प्रसाद ग्रहण करें।
- अपने आंगन में तुलसी का पौधा अवश्य लगायें, व नित्य प्रति दिन पूजा, दीपदान अवश्य करें।
- अपने घर पर एक हथियार अवश्य रखें, और उसे चलाने का निरन्तर हवा में अकेले प्रयास करते रहें, ताकि विपत्ति के समय प्रयोग कर सकें। जैसे-लाठी,हॉकी,गुप्ती, तलवार,भाला,त्रिशूल व बंदूक/पिस्तौल लाइसेंस के साथ।
- घर में पुत्र का जन्म हो या कन्या का, खुशी बराबरी से मनाएँ। दोनों जरूरी है ! अगर बेटियाँ नहीं होगी तो परिवार व समाज को आगे बढाने वाली बहुएँ कहाँ से आएगी और बेटे नहीं होंगे तो परिवार समाज व देश की रक्षा कौन करेगा।
निष्कर्ष यह निकला कि | Society Building Tips
यह बातें करने का मकसद सिर्फ इतना है कि हम बेहतर Society Building में कितना सहयोग दे, की हमारे बीच आपसी प्रेम उत्पन्न हो सके। ऊपर बताई गई सारी बातें जीवन में अपनाने योग्य हैं। इसमें कोई विषेश धर्म और समाज शामिल नहीं हैं। कोई भी इसे अपना कर समझ निमार्ण कर सकते हैं।
यह भीं पढ़ें :- HEALTH BENEFITS OF GILOY : देखे कैसे गिलोय के इन 5 उपायों से बिमारी होंगी छूमंतर
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, आपके अपने व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे। अपने FACBOOK PAGE से जुड़ने के लिए “यहां क्लिक करें“।