Iphone 15 के लांच होते ही एप्पल ने कुछ मॉडल्स को किया भारत में बंद
Apple फ़ोन कंपनी ने 12 सितंबर 2023 मंगलवार को अपने ‘वंडरलस्ट’ इवेंट में लेटेस्ट iPhone 15 सीरीज को लॉन्च किया है। जिसमे 4 फ़ोन iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को पेश किया गया है। iPhone 15 Series की प्रीबुकिंग 15 सितंबर से शुरु हो रही है और यह बिक्री के लिए ये 22 सितंबर से उपलब्ध हो जाएगा। कंपनी ने नए मॉडल को पेश करने के साथ ही पुराने कुछ फ़ोन्स को बंद कर देती है। इस साल भी नई लाइनअप की शुरुआत के तुरंत बाद भारत में कुछ पुराने iPhone मॉडल बंद कर दिए हैं। इस लिस्ट में आईफोन 12, आईफोन 13 मिनी और आईफोन 14 प्रो सीरीज जैसे मॉडल शामिल हैं।
एपल ने नए iPhone 15 मॉडल के लिए अधिक जगह बनाने के लिए iPhone 13 मिनी को भी डिस्कंटीन्यू कर दिया है। इसको कंपनी ने साल 2021 में पेश किया था और उस समय यह यह सीरीज का सबसे सस्ता फोन था। इसकी शुरुआती कीमत 69,900 रुपये थी। छोटे डिस्प्ले के बावजूद इसमें सभी फीचर्स से लैस किया गया था।
READ MORE : UPI ATM MACHINE : ATM कॉर्ड से हुआ छुटकारा अब QR से निकलेंगे पैसे। देखें वीडियो
iPhone 15 Series Features
इस फ़ोन में आपको नया चार्जिंग पोर्ट मिला है, लाइटनिंग पोर्ट की जगह इस बार कंपनी ने सभी स्मार्टफोन्स में USB Type-C पोर्ट दिया है। USB-C पोर्ट सपोर्ट के साथ नए आईफोन को जल्दी चार्ज किया जा सकेगा। USB-C के साथ डेटा ट्रांसफर स्पीड भी पहले से कई ज्यादा तेज होगी। साथ ही इसमें इस बार फास्टर और पावरफुल चिपसेट A16 Bionic जोड़ा गया है। Pro Models में इससे भी बेहतर और फ़ास्ट A17 Chipset.
कैमरा क्वालिटी पर भी इस बार कंपनी ने काम किया है। Apple कंपनी ने इस फ़ोन को 48MP प्राइमरी कैमरा के साथ पेश किया है। फोन से 24MP और 48MP के सुपर हाई रेजोल्यूशन फोटो क्लिक किए जा सकेंगे। बेसिक मॉडल में 4x ऑप्टिकल जूम रेंज मिलेगा. इसी के साथ Pro मॉडल में कंपनी ने 10x तक ऑप्टिकल जूम रेंज की सुविधा पेश की है।
READ MORE : HERBAL TEA : इन हर्बल टी से पेट में जमी गंदगी को साफ करे
आईफ़ोन 15 Series Price
भारत में इस बार एप्पल के इस फ़ोन की कीमत लगभग 79,900 रू से 1,59,900 तक रखी गयी है। जो की अन्य दूसरे देशो दुबई अमेरिका जैसे देशो के मुक़ाबले ज़्यादा है। और अब तो एप्पल कंपनी भारत में इस फ़ोन का प्रोडशन भी करती है।
Note: इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।