Animal Chanakya Niti: जानवरों और पक्षियों के ये गुण अपनाकर आप अपने दुश्मन से बच सकते है

चाणक्य नीति (Chanakya Niti) में आचार्य चाणक्य ने बताया है कि इंसान, जानवरों के कुछ खास गुण सीखकर कामयाबी पा सकता है

Animal Chanakya Niti On Enemy: आचार्य चाणक्य की चाणक्य नीति (Animal Chanakya Niti) के अनुसार, मनुष्य को जानवरों और पक्षियों के भी कुछ खास गुण सीख लेने चाहिए. कोई ऐसा करता है तो तरक्की उसके कदम चूमेगी. अच्छी सीख और ज्ञान कहीं से भी मिले, उसको ले लेना चाहिए. जानवरों और पक्षियों के कुछ गुणों को अपनाकर हम कामयाबी पा सकते हैं. चाणक्य नीति में आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya) ने जीवन के तमाम पहलुओं से जुड़ी बातों का जिक्र किया है. आचार्य चाणक्य ने चाणक्य नीति में बताया है कि इंसान सांप, शेर, बाज और गधे के किन गुणों को सीख सकता है.

सांप- चाणक्य नीति में बताया गया है कि कभी किसी के सामने अपनी कमजोरी को उजागर नहीं करना चाहिए. सांप के पैर नहीं होते हैं. इस वजह से वो रेंगकर चलता है और शिकार करता है. पैर नहीं होने के बावजूद सांप कहीं से कमजोर नहीं दिखाई देता है. रेंगने को सांप ने अपनी मजबूती बना लिया. सांप की तेजी और जहर के डर से उसको देखते ही लोग कांपने लगते हैं.

Read More : Vitamin D: शरीर में इस विटामिन की कमी से होने लगता है पैरों में दर्द

शेर- चाणक्य नीति के मुताबिक, शेर से हम एकाग्रता का गुण सीख सकते हैं. कोई काम छोटा हो या बड़ा, शेर उसको बहुत एकाग्र भाव से करता है. वह कभी भी आलस नहीं करता है. हमें किसी भी काम को छोटा या बड़ा नहीं समझना चाहिए. शेर का ये गुण सीखकर हम कामयाबी पा सकते हैं.

बाज- चाणक्य नीति के अनुसार, बाज से हमें लक्ष्य से नहीं चूकने का गुण सीखना चाहिए. बाज कभी भी अपने लक्ष्य से नहीं चूकता है. वह कभी भी जल्दबाजी में फैसला नहीं करता है. परिस्थिति चाहे जैसी भी हो, सोच-समझकर फैसला लेना चाहिए. जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए.

गधा- चाणक्य नीति में आचार्य चाणक्य नीति में ये भी बताया है कि हमें गधे की तरह बिना किसी लक्ष्य के मेहनत नहीं करनी चाहिए. अपने लक्ष्य का निर्धारण जरूर करें. इससे आपकी प्रतिभा में निखार आएगा. जिंदगीभर दूसरों की गुलामी करनी पड़ेगी.

Note: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button