Man Arrest with Pistal : बैतूल मे पिस्टल लेकर घूम रहा युवक गिरफ्तार
Pistal with Men Arrest Crime News Betul: जिला पुलिस अक्षीक्षक श्री सिध्दार्थ चौधरी तथा अति. पुलिस अक्षीक्षक श्री नीरज सोनी अपराधी तत्वो के विरुध्द लगातार सख्त रुख अपनाए हुए है। इसी तारतम्य मे आज कोतवाली पुलिस ने एक शातिर बदमाश को देशी पिस्टल तथा राउण्ड सहित गिरफ्तार किया है।
अनु अधिकारी (पुलिस) श्री एस पी सिंह के निर्देशन मे नवागत कोतवाली थाना प्रभारी श्री आशीष सिंह पवार अपराधी तत्वो पर लगातार नजर रखे हुए है। आज प्रातः मुखबिर की सूचना पर किसी वारदात की नियत से घुम रहे पुराने शातिर बदमाश पारुल पिता राजेन्द्र सिंह ठाकुर उम्र 33 साल निवासी तिलक वार्ड टिकारी बैतूल को चेक किया गया तो उसके कब्जे से एक देशी पिस्टल बरामद ई जिसमे एक जिंदा राउण्ड भी लगा था। कोतवाली पुलिस व्दारा अवैध पिस्टल मय राउण्ड के जप्त कर आरोपी पारुल पिता राजेन्द्र सिंह ठाकुर उम्र 33 साल निवासी तिलक वार्ड टिकारी बैतूल को गिरफ्तार कर धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबध्द कर लिया है।
Read More : DHARMIK BHAWAN: पूजा पाठ कही डर का व्यापार तो नहीं ?
पूर्व से 13 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध । Pistal with Men Arrest
आरोपी पारुल(अमन )पिता राजेन्द्र सिंह ठाकुर उम्र 33 साल निवासी तिलक वार्ड टिकारी बैतूल शहर का पुराना शातिर बदमाश है। इसके विरुध्द पूर्व से 13 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है जिसमे मारपीट गाली गलौच, धमकी देना , अडीबाजी करना, जुआ खेलना, अवैध शराब, अवैध हथियार कब्जे मे रखने संबंधी अपराध है।
Read More : BJP Candidate : देखे बैतूल से कौन होगा भाजपा का उम्मीदवार, भाजपा की दूसरी सूची तय
उक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली के थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष सिंह पवार. उनि नितिन उइके, सउनि राज पहाडे, सउनि पंचम सिंह उईके, प्रआर 538 जाकिर खान, आर 650 उज्जवल दुबे, आर 392 दीपेन्द्र सिंह (सायबर सेल) की भूमिका सराहनीय रही है।
Note: इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।