MOVIE WEEK : इस सप्ताह आ रही है एक से बढ़ कर एक मूवी, देखे किस मूवी की एडवांस बुकिंग है ज्यादा

MOVIE WEEK AUGUST IN INDIA : मूवी देखने वाले लोगो के लिए अगस्त का यह सप्ताह बहुत ही अच्छा रहने वाला है क्युकी भारत में इस सप्ताह एक साथ 4 धांसू मूवी रिलीज़ होने जा रही है। इस बार बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े सुपरस्टार्स की टक्कर होने वाली है। इस हफ्ते में आपको महशूर हीरो सनी देओल की फिल्म गदर 2, अक्षय कुमार की OMG 2, रजनीकांत की जेलर और चिरंजीवी की फिल्म भोला शंकर देखने को मिलने वाली है। इन चारो फिल्मो के ट्रेलर देखने से लगता है की चारो की फिल्म बहुत बढ़िया है। साथ सिनेमा प्रेमियों ने इन चारों फिल्मों की एडवांस बुकिंग भी चालू हैं।

READ MORE : JAGANNATH RATH YATRA:इस रथयात्रा का पुण्य 100 यज्ञों के बराबर होता

ये चारो फिल्मे एक ही MOVIE WEEK में एक के बाद एक रिलीज़ होंगी जिसमे jailer मूवी 10 अगस्त को रिलीज़ होंगी और Bhola Shankar, gadar 2 और OMG 2, 11 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है।

एडवांस बुकिंग के आंकड़े

एडवांस बुकिंग के आंकड़ों के अनुसार कहा जा रहा है की रजनीकांत की फिल्म जेलर की एडवांस बुकिंग सबसे ज्यादा हुई है। इसमें सबसे जायदा टिकट बुक माई शो पोर्टल से ऑनलाइन टिकट बिक्री की संख्या में जेलर की 9 लाख एडवांस टिकट बिक चुकी हैं वहीं एडवांस बुकिंग के मामले में दूसरे नंबर पर सनी देओल की गदर 2 है। गदर 2 की कुल 3 लाख टिकट बिक चुकी हैं। तीसरे नंबर चिरंजीवी की भोला शंकर हैं, जिसके अब तक कुल 70 हजार टिकट बिकी हैं। और आखिरी चौथे नंबर पर अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 है। ओएमजी 2 की एडवांस बुकिंग में अब तक 45 हजार टिकट बिकी हैं।

READ MORE : White Teeth Remedies : दांतों का पीलापन साफ़ करे इन चीजों से

आने वाले दिनों में उम्मीद है कि इन सभी फिल्मों की एडवांस बुकिंग में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। आप सभी जानते है की गदर 2 साल 2001 में आई गदर का दूसरा पार्ट है। 2001 में ग़दर ब्लॉकबस्टर फिल्म रही थी। वहीं रजनीकांत भी फिल्म जेलर के साथ दो साल बाद पर्दे पर अपनी वापसी कर रहे हैं। उन्हें आखिरी बार फिल्म अन्नात्थे में देखा गया था। अक्षय कुमार की फ्लिम OMG 2 भी साल 2012 में आयी OMG का दूसरा पार्ट है। वहीं चिरंजीवी की आखिरी बार उनकी फिल्म फिल्म वाल्टेयर वीरय्या में नजर आए थे।

MOVIE WEEK AUGUST

इन बड़े बड़े कलाकारों की आने वाली फिल्मो से लगता है की इस सप्ताह को फिल्मो का सप्ताह कहना चाहिए। इन सभी फिल्मो की टक्कर बहुत ही दमदार होंगी और देखने लायक होंगी। आप भी इन फिल्मो को देखे और इस फ़िल्मी सप्ताह का आनद ले।

Note: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button