Satyapal Malik – बीजेपी दोहरा सकती है पुलवामा कांड, देखें खबर
Satyapal Malik Said On BJP : दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में ‘राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले चिंताएं एवं जवाबदेही’ विषय पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में पुलवामा त्रासदी का सच देशवासियों के सामने लाने के लिए फैक्ट फाइंडिंगकमिटीगठित करने और राष्ट्रीय अभियान चलाने का निर्णय लिया गया,जिसके तहत देश भर में राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर विभिन्न राज्यों में सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। सम्मेलन को संबोधित करते हुए सत्यपाल मलिक ने कहा कि चुनाव के पूर्व पुलवामा की घटना की तरह की त्रासदी दोहराए जाने से इनकार नहीं किया जा सकता।
केंद्र सरकार से सांसदों ने की JPC से जांच की मांग
सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने कहा कि राम मंदिर पर हमला करवाकर या POK पर हमला कर देश में चुनाव के दौरान ध्रुवीकरण करने की साजिश की जा सकती है। सम्मेलन में सीमाओं पर लगातार शहीद हो रहे जवानों के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रश्न को सर्वोच्च प्राथमिकता देने, पुलवामा त्रासदी में शहीद 40 जवानों की शहादत के कारणों की जांच के नतीजे सार्वजनिक करने, त्रासदी के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों पर कड़ी कार्यवाही करने, श्वेत पत्र जारी करने, सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी में जांच कराने या जेपीसी गठित करने की मांग को लेकर प्रस्ताव पारित किए गए।
READ MORE : Hanuman Ashtak : हनुमान जी को प्रसन्न करे इस खास उपाय से
धार्मिक स्थलों पर हमले की आशंका | Satyapal Malik
सम्मेलन में धार्मिक स्थलों पर हमले की आशंका के चलते सभी धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग करते हुए प्रस्ताव पारित किया गया। सम्मेलन की ओर से देशवासियों से सांप्रदायिक ताकतों को अलग-थलग करने तथा विभाजनकारी ताकतों को एकजुट रहकर परास्त करने की अपील की गई। सम्मेलन को पहले सत्र में सेवानिवृत्त मेजर जनरल बिशम्बर दयाल, सीमा सुरक्षा बल के सेवानिवृत्त अतिरिक्त महानिदेशक संजीव के सूद, जनहित याचिकाओं के प्रख्यात अधिवक्ता प्रशांत भूषण, जस्टिस फार वार विडोज़,ओ. आर. ओ. पी. आन्दोलन की सुदेश गोयट, लेखक, शोधकर्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता फिरोज़ मीठीबोरवाला ने पुलवामा त्रासदी को लेकर तथ्यात्मक जानकारी और विश्लेषण प्रस्तुत किया।
READ MORE : SHIVLING AND SCIENCE:जानिए शिवलिंग से जुड़ा विज्ञान, यह कोई साधारण मूर्ती नहीं
द्वितीय सत्र में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (कांग्रेस), सांसद कुमार केतकर (कांग्रेस), पूर्व मंत्री भक्त चरणदास (कांग्रेस), सांसद जॉन ब्रिटास (सीपीएम), पूर्व सांसद जावेद अली खान (सपा), का.दीपांकर भट्टाचार्य (महासचिव सीपीआई -एम एल लिबरेशन), महाराष्ट्र से विद्या चौहान (अध्यक्ष -महिला विंग, एनसीपी), सांसद दानिश अली( बीएसपी), विधायक बी आर पाटिल (कांग्रेस, कर्नाटक), पूर्व सांसद भालचंद्र मुंगेकर (कांग्रेस, महाराष्ट्र) आदि ने संबोधित किया।
NOTE : इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।